ETV Bharat / state

यूक्रेन में अभी भी उत्तराखंड के 247 छात्र फंसे, जानिए सकुशल लौटे 37 छात्रों की डिटेल - रूस का यूक्रेन पर हमला

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल निकालने के लिए भारत सरकार का प्रयास जारी है. अभी तक उत्तराखंड के 37 छात्र सकुशल वापस लौट आए हैं. हालांकि, अभी भी 247 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जानिए उत्तराखंड लौटे छात्रों की पूरी डिटेल...

Uttarakhand students returned from Ukraine
यूक्रेन से उत्तराखंड लौटे छात्र
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 5:35 PM IST

देहरादूनः यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद हालात बेहद खराब हैं. इस जंग के बीच यूक्रेन में उत्तराखंड के कई छात्र फंसे हैं. जिनकी संख्या बढ़कर अब 282 हो गई है. अभी तक 37 छात्र-छात्राएं सकुशल उत्तराखंड लौट आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 14 छात्रों की वापसी हुई है. जिन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू किया गया है. वहीं, छात्रों के घर लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.

जानकारी के मुताबिक, अभी भी 247 उत्तराखंड के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स खारकीव इलाके में फंसे हैं. जबकि, यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव में युद्ध की स्थिति से हालात बदतर हैं. वहीं, भारत सरकार व विदेश मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार यूक्रेन की ईस्टर्न और वेस्टर्न जोन से भारतीय मूल के छात्र-छात्राओं और नागरिकों को निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन से लौटी काशीपुर की कादंबिनी ने बताया 5 किमी पैदल चलकर पार किया बॉर्डर, खौफनाक हैं हालात

अब तक यूक्रेन से उत्तराखंड लौटे छात्रः

  1. सूर्यांश बिष्ट पुत्र अजय सिंह बिष्ट, निवासी- अमन विहार सहस्त्रधारा रोड, देहरादून.
  2. नेहा सिंह पुत्री रॉबिंद्रो सिंह, निवासी- ग्राम सुंदर, पोस्ट ऑफिस कोठी, अठ्ठूरवाला, देहरादून.
  3. निधि त्यागी, निवासी- गणपति अपार्टमेंट कैनाल रोड किशनपुर, देहरादून.
  4. निशा गरवाल, निवासी- श्यामपुर फाटक ऋषिकेश, देहरादून.
  5. तमन्ना त्यागी, निवासी- गंगा नगर ऋषिकेश, देहरादून.
  6. मोहम्मद मुकर्रम, निवासी- पीठ वाली गली सेलाकुई, देहरादून.
  7. प्रिया रावत, निवासी- सहस्त्रधारा रोड, नियर ग्लोबल पब्लिक स्कूल, देहरादून.
  8. अदनान खान पुत्र फैजान खान, निवासी- ग्राम मीरधघान, थाना मंगलौर, हरिद्वार.
  9. पायल पंवार पुत्र किशन सिंह पंवार, निवासी- चंद्रभवन स्टेशन रोड, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल.
  10. संस्कृति अग्रवाल पुत्री अजय अग्रवाल, निवासी- सदर बाजार, लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल.
  11. विभूति भारद्वाज, निवासी- जौनपुर, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल.
  12. आकांक्षा कुमारी, निवासी- नियर वाटर पंप हाउस, विलकादर मेन रोड, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल.
  13. ललित कुमार पुत्र गिरवर सिंह, निवासी- पुलिस स्टेशन बोहाली, नैनीताल.
  14. अदिति कंडारी पुत्री दरमियान सिंह कंडारी, निवासी- A-25/2 सेक्टर 7D, बौराड़ी, टिहरी.
  15. रोहित राणा पुत्र वासुदेव सिंह राणा, निवासी- ग्राम सपेटा, पोस्ट ऑफिस, नौगांव, उत्तरकाशी.
  16. लिपाक्षी पुत्री देवेंद्र सिंह कुंवर, निवासी- ग्राम बजपानी, उखीमठ, रुद्रप्रयाग.
  17. ओसीन अधिकारी पुत्री हरि सिंह अधिकारी, निवासी- मीना बाजार, लोहाघाट, चंपावत.
  18. शिवानी जोशी पुत्री भुवन चंद्र जोशी, निवासी- चौकी बाजार लोहाघाट, चंपावत.
  19. आर्यन शर्मा पुत्र डीके शर्मा, निवासी- लोहाघाट, चंपावत.
  20. तुषार सिंह पुत्र भगवान सिंह, निवासी- पचोरिया चकरपुर, खटीमा, उधम सिंह नगर.
  21. कादंबिनी मिश्रा, निवासी- कोर्ट रोड गिरीताल, काशीपुर, उधम सिंह नगर.
  22. जीशान, निवासी- मोहल्ला इमली रोड, रुड़की, हरिद्वार.
  23. कन्हैया, निवासी- मिलाप नगर, ढंडेरा, रुड़की, हरिद्वार.
  24. कुर्बान अली, निवासी- संगीपुर, लक्सर, हरिद्वार.
  25. शुभम डिमरी, निवासी- शांति कुंज कॉलोनी, नत्थनपुर, लोअर, रिंग रोड जोगीवाला, देहरादून.
  26. भानु प्रताप तोमर, निवासी- डाकपत्थर, विकासनगर, देहरादून.
  27. आरुषि ममगई, निवासी- 60 मानसिंह वाला, देहरादून.
  28. हरि सिंह पुंडीर, निवासी- गौहरी माफी, रायवाला, देहरादून.
  29. मनीष कुमार थापा, निवासी- इंदिरा पुरी फार्म, क्लेमेंनटाउन, देहरादून.
  30. आदित्य शर्मा पुत्र नारायण दत्त जोशी, निवासी- ग्राम शुरी भटवाद, पोस्ट ऑफिस वरदखान, लोहाघाट, चंपावत.
  31. खुशी, निवासी- देहरादून.
  32. आरुषि रॉय, निवासी- देहरादून.
  33. आशुतोष, निवासी- उधम सिंह नगर.
  34. विजय चौहान, निवासी- नैनीताल.
  35. प्रियंका अधिकारी, निवासी- अल्मोड़ा. इसके अलावा दो छात्रों के नामों की जानकारी आनी बाकी है.

राधा रतूड़ी ने डीएम को दिए ये निर्देशः आज सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि यूक्रेन में उत्तराखंड के जो छात्र और अन्य नागरिक हैं, उनके परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की वर्तमान लोकेशन की जानकारी शासन और दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को भी समय-समय पर दी जाए. ताकि सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) से तत्काल किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः आकांक्षा ने ETV Bharat से साझा किए यूक्रेन के हालात, बोलीं- रेस्क्यू आसान नहीं

रोमानिया बॉर्डर पर भारतीय छात्रों ने शिव स्तुति का किया पाठः यूक्रेन से अधिकतर छात्र अब रोमानिया और हंगरी बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. जहां पर दोनों देशों के साथ मिलकर छात्रों के रहने के लिए शेल्टर हाउस बनाए गए हैं. जहां से छात्रों को बारी-बारी से भारत के लिए रवाना किया जा रहा है. इसी बीच रोमानिया बॉर्डर पर बने शेल्टर हाउस से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिसमें स्वदेश लौटने के लिए अपनी बारी कर रहे छात्र शिवरात्रि के मौके पर शेल्टर हाउस में गायत्री मंत्र और शिव स्तुति का पाठ करते दिख रहे हैं.

रोमानिया बॉर्डर पर शेल्टर हाउस में मौजूद उत्तराखंड के छात्र आशीष नौटियाल और गुजरात के नितिन कुमार जादव ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि अब वो इन शेल्टर हाउस में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपने स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं. शिवरात्रि के मौके पर शेल्टर हाउस में बीती मंगलवार रात को एक साथ करीब 160 छात्रों ने गायत्री मंत्र और शिव स्तुति का पाठ किया और भगवान शिव से प्रार्थना की सभी भारतीय छात्रों को इस मुसीबत से सुरक्षित निकालें.

देहरादूनः यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद हालात बेहद खराब हैं. इस जंग के बीच यूक्रेन में उत्तराखंड के कई छात्र फंसे हैं. जिनकी संख्या बढ़कर अब 282 हो गई है. अभी तक 37 छात्र-छात्राएं सकुशल उत्तराखंड लौट आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 14 छात्रों की वापसी हुई है. जिन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू किया गया है. वहीं, छात्रों के घर लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.

जानकारी के मुताबिक, अभी भी 247 उत्तराखंड के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स खारकीव इलाके में फंसे हैं. जबकि, यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव में युद्ध की स्थिति से हालात बदतर हैं. वहीं, भारत सरकार व विदेश मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार यूक्रेन की ईस्टर्न और वेस्टर्न जोन से भारतीय मूल के छात्र-छात्राओं और नागरिकों को निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन से लौटी काशीपुर की कादंबिनी ने बताया 5 किमी पैदल चलकर पार किया बॉर्डर, खौफनाक हैं हालात

अब तक यूक्रेन से उत्तराखंड लौटे छात्रः

  1. सूर्यांश बिष्ट पुत्र अजय सिंह बिष्ट, निवासी- अमन विहार सहस्त्रधारा रोड, देहरादून.
  2. नेहा सिंह पुत्री रॉबिंद्रो सिंह, निवासी- ग्राम सुंदर, पोस्ट ऑफिस कोठी, अठ्ठूरवाला, देहरादून.
  3. निधि त्यागी, निवासी- गणपति अपार्टमेंट कैनाल रोड किशनपुर, देहरादून.
  4. निशा गरवाल, निवासी- श्यामपुर फाटक ऋषिकेश, देहरादून.
  5. तमन्ना त्यागी, निवासी- गंगा नगर ऋषिकेश, देहरादून.
  6. मोहम्मद मुकर्रम, निवासी- पीठ वाली गली सेलाकुई, देहरादून.
  7. प्रिया रावत, निवासी- सहस्त्रधारा रोड, नियर ग्लोबल पब्लिक स्कूल, देहरादून.
  8. अदनान खान पुत्र फैजान खान, निवासी- ग्राम मीरधघान, थाना मंगलौर, हरिद्वार.
  9. पायल पंवार पुत्र किशन सिंह पंवार, निवासी- चंद्रभवन स्टेशन रोड, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल.
  10. संस्कृति अग्रवाल पुत्री अजय अग्रवाल, निवासी- सदर बाजार, लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल.
  11. विभूति भारद्वाज, निवासी- जौनपुर, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल.
  12. आकांक्षा कुमारी, निवासी- नियर वाटर पंप हाउस, विलकादर मेन रोड, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल.
  13. ललित कुमार पुत्र गिरवर सिंह, निवासी- पुलिस स्टेशन बोहाली, नैनीताल.
  14. अदिति कंडारी पुत्री दरमियान सिंह कंडारी, निवासी- A-25/2 सेक्टर 7D, बौराड़ी, टिहरी.
  15. रोहित राणा पुत्र वासुदेव सिंह राणा, निवासी- ग्राम सपेटा, पोस्ट ऑफिस, नौगांव, उत्तरकाशी.
  16. लिपाक्षी पुत्री देवेंद्र सिंह कुंवर, निवासी- ग्राम बजपानी, उखीमठ, रुद्रप्रयाग.
  17. ओसीन अधिकारी पुत्री हरि सिंह अधिकारी, निवासी- मीना बाजार, लोहाघाट, चंपावत.
  18. शिवानी जोशी पुत्री भुवन चंद्र जोशी, निवासी- चौकी बाजार लोहाघाट, चंपावत.
  19. आर्यन शर्मा पुत्र डीके शर्मा, निवासी- लोहाघाट, चंपावत.
  20. तुषार सिंह पुत्र भगवान सिंह, निवासी- पचोरिया चकरपुर, खटीमा, उधम सिंह नगर.
  21. कादंबिनी मिश्रा, निवासी- कोर्ट रोड गिरीताल, काशीपुर, उधम सिंह नगर.
  22. जीशान, निवासी- मोहल्ला इमली रोड, रुड़की, हरिद्वार.
  23. कन्हैया, निवासी- मिलाप नगर, ढंडेरा, रुड़की, हरिद्वार.
  24. कुर्बान अली, निवासी- संगीपुर, लक्सर, हरिद्वार.
  25. शुभम डिमरी, निवासी- शांति कुंज कॉलोनी, नत्थनपुर, लोअर, रिंग रोड जोगीवाला, देहरादून.
  26. भानु प्रताप तोमर, निवासी- डाकपत्थर, विकासनगर, देहरादून.
  27. आरुषि ममगई, निवासी- 60 मानसिंह वाला, देहरादून.
  28. हरि सिंह पुंडीर, निवासी- गौहरी माफी, रायवाला, देहरादून.
  29. मनीष कुमार थापा, निवासी- इंदिरा पुरी फार्म, क्लेमेंनटाउन, देहरादून.
  30. आदित्य शर्मा पुत्र नारायण दत्त जोशी, निवासी- ग्राम शुरी भटवाद, पोस्ट ऑफिस वरदखान, लोहाघाट, चंपावत.
  31. खुशी, निवासी- देहरादून.
  32. आरुषि रॉय, निवासी- देहरादून.
  33. आशुतोष, निवासी- उधम सिंह नगर.
  34. विजय चौहान, निवासी- नैनीताल.
  35. प्रियंका अधिकारी, निवासी- अल्मोड़ा. इसके अलावा दो छात्रों के नामों की जानकारी आनी बाकी है.

राधा रतूड़ी ने डीएम को दिए ये निर्देशः आज सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि यूक्रेन में उत्तराखंड के जो छात्र और अन्य नागरिक हैं, उनके परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की वर्तमान लोकेशन की जानकारी शासन और दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को भी समय-समय पर दी जाए. ताकि सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) से तत्काल किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः आकांक्षा ने ETV Bharat से साझा किए यूक्रेन के हालात, बोलीं- रेस्क्यू आसान नहीं

रोमानिया बॉर्डर पर भारतीय छात्रों ने शिव स्तुति का किया पाठः यूक्रेन से अधिकतर छात्र अब रोमानिया और हंगरी बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. जहां पर दोनों देशों के साथ मिलकर छात्रों के रहने के लिए शेल्टर हाउस बनाए गए हैं. जहां से छात्रों को बारी-बारी से भारत के लिए रवाना किया जा रहा है. इसी बीच रोमानिया बॉर्डर पर बने शेल्टर हाउस से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिसमें स्वदेश लौटने के लिए अपनी बारी कर रहे छात्र शिवरात्रि के मौके पर शेल्टर हाउस में गायत्री मंत्र और शिव स्तुति का पाठ करते दिख रहे हैं.

रोमानिया बॉर्डर पर शेल्टर हाउस में मौजूद उत्तराखंड के छात्र आशीष नौटियाल और गुजरात के नितिन कुमार जादव ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि अब वो इन शेल्टर हाउस में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपने स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं. शिवरात्रि के मौके पर शेल्टर हाउस में बीती मंगलवार रात को एक साथ करीब 160 छात्रों ने गायत्री मंत्र और शिव स्तुति का पाठ किया और भगवान शिव से प्रार्थना की सभी भारतीय छात्रों को इस मुसीबत से सुरक्षित निकालें.

Last Updated : Mar 2, 2022, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.