देहरादून: देश-विदेश में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर ग्लैमर के शिखर पर पहुंचने वाली मॉडल और उत्तराखंड की बेटी अनुकृति गुसाईं अब महिला उत्थान के लिए भी कार्य कर रही है. ऐसे में अपनी संस्था महिला उत्थान एवं बाल कल्याण के साथ प्रदेश की 12 हजार ग्रामीण महिलाओं को जोड़कर अब अनुकृति ने उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया है.
प्रदेश की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए इन पारंपरिक उत्पादों को लेकर अनुकृति की ओर से राजधानी देहरादून में अपना शोरूम शुरू किया है. जहां से देश विदेश के पर्यटक उत्तराखंड के पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट के साथ ही अन्य ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों की खरीदारी कर सकते हैं.
पढ़ें: खुशखबरीः धामी सरकार ने 33 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि
अनुकृति गुसाईं रावत ने बताया कि येलो हिल्स एक लाइफस्टाइल ब्रांड है. जोकि एक उन्नत ऑर्गेनिक स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करता है. शोरूम में जो भी फोटो रखे गए हैं वह सभी उनकी संस्था के साथ जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हैं.