ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए कोरोनेशन अस्पताल में तैयारियां तेज, लगाये गये 100 कोविड बेड, बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग - Corona cases in Uttarakhand

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए आज प्रदेशभर के अस्पतालों में मॉकड्रिल हुई. देहरादून के कोरोनेशन जिला अस्पताल में भी इसके मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने खुद कोरोनेशन जिला अस्पताल में मोर्चा संभाला.

Etv Bharat
कोरोनेशन में कोरोना संक्रमण को रोकने की तैयारियां
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 4:48 PM IST

कोरोनेशन में कोरोना संक्रमण को रोकने की तैयारियां

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 हो गई है. देश भर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में देशभर के सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए थे. जिस के क्रम में आज प्रदेश भर के सभी अस्पतालों में भी मॉक ड्रिल की गई. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोनेशन जिला अस्पताल, देहरादून का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा जिला अस्पताल में 100 अतरिक्त कोविड बेड लगाये जा रह हैं. इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था है .इसके साथ ही मास्क, दवाइयां और वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है. 813 कंपोनेंट को भारत सरकार ने तय किए है उसकी मॉकड्रिल की जा रही है. मुख्यरूप से इसकी स्तिथि जानी जा रही है कि अगर प्रदेश में कोविड बढ़ता है तो प्रदेश में इलाज के लिए स्तिथि क्या है. निरीक्षण के दौरान स्तिथि काफी संतोषजनक मिली. पिछली बार मॉक ड्रिल के दौरान राज्य देश के टॉप थ्री राज्यों में शामिल हुआ था.

पढ़ें- अवैध मजार मामले पर बोले गणेश जोशी- सरकार का संकल्प है, सही को छेड़ेंगे नहीं और गलत को छोड़ेंगे नहीं

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग: उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देश पर टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया वर्तमान समय में रोजाना करीब 550 कोविड टेस्ट किये जा रहे हैं. जिसको बढ़ाकर रोजाना 1000 से 1500 तक करने की योजना है. डीजी हेल्थ विनीता शाह ने बताया अभी फिलहाल सिंप्टोमेटिक होने पर अस्पतालों में ही कोविड के टेस्ट किए जा रहे हैं. भारत सरकार से नई गाइडलाइन प्राप्त होने के बाद उसके अनुसार टेस्टिंग प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा.

पढ़ें- ऋषिकेश में उत्तराखंड BJP महिला मोर्चा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक, सीएम धामी ने की शिरकत

प्रदेश में उपलब्ध नहीं है वैक्सीन: जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्य में वैक्सीन उपलब्ध न होने के चलते मरीजों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. डीजी हेल्थ विनीता शाह ने कहा राज्य सरकार के पास अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते, भारत सरकार से वैक्सीन की डिमांड की गई है. मार्केट में वैक्सीन उपलब्ध है लिहाजा जो एफोर्ड कर सकते हैं वह मार्केट से भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. कुल मिलाकर डीजी हेल्थ ने कहा लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.

कोरोनेशन में कोरोना संक्रमण को रोकने की तैयारियां

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 हो गई है. देश भर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में देशभर के सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए थे. जिस के क्रम में आज प्रदेश भर के सभी अस्पतालों में भी मॉक ड्रिल की गई. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोनेशन जिला अस्पताल, देहरादून का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा जिला अस्पताल में 100 अतरिक्त कोविड बेड लगाये जा रह हैं. इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था है .इसके साथ ही मास्क, दवाइयां और वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है. 813 कंपोनेंट को भारत सरकार ने तय किए है उसकी मॉकड्रिल की जा रही है. मुख्यरूप से इसकी स्तिथि जानी जा रही है कि अगर प्रदेश में कोविड बढ़ता है तो प्रदेश में इलाज के लिए स्तिथि क्या है. निरीक्षण के दौरान स्तिथि काफी संतोषजनक मिली. पिछली बार मॉक ड्रिल के दौरान राज्य देश के टॉप थ्री राज्यों में शामिल हुआ था.

पढ़ें- अवैध मजार मामले पर बोले गणेश जोशी- सरकार का संकल्प है, सही को छेड़ेंगे नहीं और गलत को छोड़ेंगे नहीं

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग: उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देश पर टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्णय लिया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया वर्तमान समय में रोजाना करीब 550 कोविड टेस्ट किये जा रहे हैं. जिसको बढ़ाकर रोजाना 1000 से 1500 तक करने की योजना है. डीजी हेल्थ विनीता शाह ने बताया अभी फिलहाल सिंप्टोमेटिक होने पर अस्पतालों में ही कोविड के टेस्ट किए जा रहे हैं. भारत सरकार से नई गाइडलाइन प्राप्त होने के बाद उसके अनुसार टेस्टिंग प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा.

पढ़ें- ऋषिकेश में उत्तराखंड BJP महिला मोर्चा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक, सीएम धामी ने की शिरकत

प्रदेश में उपलब्ध नहीं है वैक्सीन: जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्य में वैक्सीन उपलब्ध न होने के चलते मरीजों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. डीजी हेल्थ विनीता शाह ने कहा राज्य सरकार के पास अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते, भारत सरकार से वैक्सीन की डिमांड की गई है. मार्केट में वैक्सीन उपलब्ध है लिहाजा जो एफोर्ड कर सकते हैं वह मार्केट से भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. कुल मिलाकर डीजी हेल्थ ने कहा लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.