ETV Bharat / state

MLA गणेश जोशी ने CDS जनरल बिपिन रावत से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:52 PM IST

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीडीएस से सेना संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा की. जिस पर सीडीएस ने विधायक जोशी को आश्वस्त भी किया है.

Mussoorie MLA Ganesh Joshi
Mussoorie MLA Ganesh Joshi

मसूरी: नई दिल्ली में विधायक गणेश जोशी ने चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की. इस दौरान जोशी ने उत्तराखंड के सैन्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की.

विधायक गणेश जोशी ने सीडीएस को बताया कि रेजिमेंटल सेंटरों में ब्रांच रिक्रूटिंग कार्यालय नहीं होने के कारण भर्ती सारणी में दिक्कतें आती हैं, जबकि उत्तराखंड का प्रत्येक युवा देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है. इस मौके पर जोशी ने कहा कि कुमांऊ रेजिमेंट सेंटर रानीखेत एवं गढ़वाल राइफल्स सेंटर लैंसडाउन में बीआरओ की स्थापना की जाए, ताकि युवाओं को इससे लाभ मिल सके.

विधायक जोशी ने सीडीएस को प्रादेशिक सेना (टैरिटोरियल आर्मी) के संबंध में अवगत कराया कि इसकी स्थापना गढ़वाल क्षेत्र के लिए हुई थी लेकिन यह वर्तमान में कोलकाता, राजस्थान जैसे अन्य राज्यों में भी सेवाएं दे रही है, जबकि उत्तराखंड राज्य चीन एवं नेपाल से अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ता है, इसलिए टीए को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगाया जाए. इसके साथ ही गोरखा रेजिमेंट की भर्ती साल में एक बार देहरादून में करवाने के लिए भी सीडीएस से आग्रह किया.

पढ़ें- सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारा क्षेत्र को विकसित करने की उठाई मांग

सीडीएस ने किया आश्वस्त

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि कुमांऊ एवं गढ़वाल रेजीमेंट सेंटरों में बीआरओ की स्थापना की जाएगी. साथ ही प्रादेशिक बटालियन को राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर लगाने और देहरादून में गोरखा भर्ती करवाने के लिए आश्वस्त किया है.

मसूरी: नई दिल्ली में विधायक गणेश जोशी ने चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की. इस दौरान जोशी ने उत्तराखंड के सैन्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की.

विधायक गणेश जोशी ने सीडीएस को बताया कि रेजिमेंटल सेंटरों में ब्रांच रिक्रूटिंग कार्यालय नहीं होने के कारण भर्ती सारणी में दिक्कतें आती हैं, जबकि उत्तराखंड का प्रत्येक युवा देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है. इस मौके पर जोशी ने कहा कि कुमांऊ रेजिमेंट सेंटर रानीखेत एवं गढ़वाल राइफल्स सेंटर लैंसडाउन में बीआरओ की स्थापना की जाए, ताकि युवाओं को इससे लाभ मिल सके.

विधायक जोशी ने सीडीएस को प्रादेशिक सेना (टैरिटोरियल आर्मी) के संबंध में अवगत कराया कि इसकी स्थापना गढ़वाल क्षेत्र के लिए हुई थी लेकिन यह वर्तमान में कोलकाता, राजस्थान जैसे अन्य राज्यों में भी सेवाएं दे रही है, जबकि उत्तराखंड राज्य चीन एवं नेपाल से अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ता है, इसलिए टीए को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगाया जाए. इसके साथ ही गोरखा रेजिमेंट की भर्ती साल में एक बार देहरादून में करवाने के लिए भी सीडीएस से आग्रह किया.

पढ़ें- सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारा क्षेत्र को विकसित करने की उठाई मांग

सीडीएस ने किया आश्वस्त

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि कुमांऊ एवं गढ़वाल रेजीमेंट सेंटरों में बीआरओ की स्थापना की जाएगी. साथ ही प्रादेशिक बटालियन को राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर लगाने और देहरादून में गोरखा भर्ती करवाने के लिए आश्वस्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.