देहरादून: राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार यतीश्वरानंद ने उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप बिजल्वाण और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल संवाद किया. वर्चुअल संवाद के दौरान लोगों द्वारा दिए गए सुझाव को राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन से अवगत कराया. वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन को कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने के सख्त निर्देश दिए.
राज्यमंत्री यतीश्वरानंद ने दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को कोरोना के उपचार हेतु स्थानीय पीएचसी, न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर ही इलाज, आवश्यक दवाइयां, पीपीई किट, ऑक्सीजन बेड की आपूर्ति, कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीन के टीकाकरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. ताकि दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को लॉकडाउन जैसे स्थिति में इलाज हेतु परेशानी न उठाना पड़े. विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत और जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी प्रदीप बिजल्वाण ने भी स्थानीय स्तर पर ही कोरोना के इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ टीकाकरण को लेकर सुझाव दिए. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत व ब्लॉक पंचायत स्तर पर ही सार्वजनिक भवनों को कोविड-19 के इलाज हेतु चिन्हित करने एवं स्थापित करने के सुझाव दिए.
ये भी पढ़ें : ऑक्सीमीटर की गलत रीडिंग पर भड़के हरक सिंह रावत, अधिकारियों की लगाई क्लास
राज्यमंत्री यतीश्वरानंद ने जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी मरीज की लापरवाही से मौत न हो. उन्होंने उन्होने कहा कि सरकार के पास समुचित संसाधन उपलब्ध है. उन्होने लोगो की सुविधाओं और उनकी काउंसलिंग के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए. वही, उन्होंने मेडिकल उपकरण की कालाबाजारी को रोकने के निर्देश दिए.