ETV Bharat / state

उपनल कर्मियों को जल्द मिलेगी सौगात, मंत्री हरक सिंह ने अफसरों को दिए ये निर्देश - Harak Singh Rawat gave instructions to officers

उपनल कर्मचारियों की मांगों को लेकर मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर बोर्ड में सकारात्मक फैसला लेने को कहा है.

minister-harak-singh-rawat-gave-instructions
उपनल कर्मियों को जल्द मिलेगी सौगात
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:30 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को उपनल कर्मचारियों समेत नियमित कर्मचारियों की मांगों पर समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. खास तौर पर उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर बोर्ड में सकारात्मक फैसला किए जाने को भी अधिकारियों को कहा गया है.

उपनल कर्मचारियों की मांगों को लेकर मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को दो टूक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही नियमित कर्मचारियों की मांगों को भी गंभीरता के साथ देखे जाने की बात कही गई है. लेकिन कम वित्तीय बोझ वाले सही विषयों पर बोर्ड की बैठक में जल्द निर्णय लिए जाने के लिए भी कहा गया है.

उपनल कर्मियों को जल्द मिलेगी सौगात

आपको बता दें कि ऊर्जा कर्मचारी लंबे समय से अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हैं. इसको लेकर पूर्व में हड़ताल तक का फैसला कर्मचारियों ने लिया था. वहीं, 1 महीने का समय बीतने के बाद अब हरक सिंह रावत ने अब तक हुई मांगों को लेकर प्रगति की रिपोर्ट जानी. इस दौरान अधिकारियों से सही मांगों को सकारात्मक रूप से पूरा किए जाने के लिए भी कहा.

ये भी पढ़ें: BJP की जन आशीर्वाद रैली में खाली दिखीं कुर्सियां, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल

उपनल कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता, रात्रि भत्ता साथ ही रिस्क अलाउंस जैसी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने की उम्मीद है. वहीं, नियमित कर्मचारियों की भी सामान्य मांगों को पूरा किए जाने पर विचार किया जा रहा है. इस दौरान यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने कहा कर्मचारियों से उनकी मांगों को लेकर लगातार बातचीत की जा रही है. साथ ही उनकी मांगों को देखते हुए वित्तीय स्थिति से लेकर सभी पहलुओं पर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

देहरादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को उपनल कर्मचारियों समेत नियमित कर्मचारियों की मांगों पर समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. खास तौर पर उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर बोर्ड में सकारात्मक फैसला किए जाने को भी अधिकारियों को कहा गया है.

उपनल कर्मचारियों की मांगों को लेकर मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को दो टूक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही नियमित कर्मचारियों की मांगों को भी गंभीरता के साथ देखे जाने की बात कही गई है. लेकिन कम वित्तीय बोझ वाले सही विषयों पर बोर्ड की बैठक में जल्द निर्णय लिए जाने के लिए भी कहा गया है.

उपनल कर्मियों को जल्द मिलेगी सौगात

आपको बता दें कि ऊर्जा कर्मचारी लंबे समय से अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हैं. इसको लेकर पूर्व में हड़ताल तक का फैसला कर्मचारियों ने लिया था. वहीं, 1 महीने का समय बीतने के बाद अब हरक सिंह रावत ने अब तक हुई मांगों को लेकर प्रगति की रिपोर्ट जानी. इस दौरान अधिकारियों से सही मांगों को सकारात्मक रूप से पूरा किए जाने के लिए भी कहा.

ये भी पढ़ें: BJP की जन आशीर्वाद रैली में खाली दिखीं कुर्सियां, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल

उपनल कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता, रात्रि भत्ता साथ ही रिस्क अलाउंस जैसी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने की उम्मीद है. वहीं, नियमित कर्मचारियों की भी सामान्य मांगों को पूरा किए जाने पर विचार किया जा रहा है. इस दौरान यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने कहा कर्मचारियों से उनकी मांगों को लेकर लगातार बातचीत की जा रही है. साथ ही उनकी मांगों को देखते हुए वित्तीय स्थिति से लेकर सभी पहलुओं पर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.