देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य सचिवालय में बैठक की गई. बैठक में कोरोनाकाल में बोर्ड परीक्षा कैसे कराई जाएं इस पर चर्चा की गई.
बैठक में विभागीय अधिकारियों की ओर से कई सुझाव दिए गए. इसमें कुछ अधिकारियों की ओर से यह सुझाव दिया गया कि राज्य में परीक्षा सेंटर बढ़ाकर सीमित संख्या में छात्रों को बैठाकर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं. तो वहीं, एक सुझाव यह भी दिया गया कि परीक्षा को 3 घंटे की जगह कम समय का रखकर ऑब्जेक्टिव सवालों के साथ परीक्षा आयोजित कराई जाएं.
पढ़ें- आर-पार की लड़ाई के मूड में बाबा रामदेव, IMA और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल
हालांकि, बोर्ड परीक्षा कब आयोजित की जाएगी, इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया. लेकिन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से कहा गया कि जून माह में इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समक्ष पेश किया जाएगा. इसमें बोर्ड परीक्षा जून माह की अंतिम सप्ताह या जुलाई माह के पहले सप्ताह तक आयोजित कराए जाने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है.