देहरादूनः अपनी मांग को लेकर एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्य प्रदेशव्यापी क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं. देहरादून स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में भी आज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे नजर आए. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नत करने की मांग की है.
बता दें, शासन ने बीते 30 जून 2020 को वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पदों पर 360 सदस्यों की पदोन्नति की सूची जारी की थी, एक महीने का वक्त बीत चुका है. लेकिन अभी भी निदेशालय की पदोन्नति को लेकर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. जिसे लेकर एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों में नाराजगी है.
ये भी पढ़ेंः 14 महीने बाद भी CM के आदेश पर अमल नहीं, CS ने दिया अल्टीमेटम
एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि निदेशालय की ओर से पदोन्नति में हो रही देरी की वजह से प्रति माह अधिकारियों को करीब 6000 रुपये तक का नुकसान हो रहा है. ऐसे में वो चाहते हैं कि राज्य सरकार जल्द से जल्द वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नति की कार्रवाई को आगे बढ़ाएं. वहीं, मांगें पूरी न होने तक क्रमिक अनशन जारी रखने की बात कही.