ETV Bharat / state

ऋषिकेश में MDDA का एक्शन, BJP सांसद समेत चार अन्य लोगों के निर्माण किए सील - ऋषिकेश एमडीडीए की कार्रवाई

MDDA action in Rishikesh ऋषिकेश में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की एक्शन जारी है. इस बार बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत चार अन्य लोगों के निर्माण को सील किया है. इसके साथ ही अभी तक 57 निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई हो चुकी है.

Illegal Construction in Rishikesh
ऋषिकेश में MDDA का एक्शन
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:41 PM IST

ऋषिकेशः नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई जारी है. प्राधिकरण ऋषिकेश के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित व्यावसायिक भवनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एमडीडीए की टीम ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत चार लोगों के निर्माण को सील किया. अब तक एमडीडीए 6 चरणों में 57 भवनों को सील कर चुका है.

दरअसल, टिहरी विस्थापित क्षेत्र आम बाग, निर्मल ब्लॉक समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से बहु मंजिला व्यावसायिक इमारतें बनाई जा रही थी. स्थानीय लोगों ने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. विस्थापित क्षेत्र जनकल्याण समिति की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एमडीडीए को मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा.

इसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. जो ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में विभिन्न चरणों में कार्रवाई कर चुकी है. अभी तक 6 चरणों में अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. इस तरह से 57 निर्माण सील किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में अवैध कब्जे ढहाए गए, ऋषिकेश में MDDA ने 12 निर्माणाधीन बिल्डिंग की सील

अवैध निर्माणों के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को ऋषिकेश के निर्मल ब्लॉक, पशुलोक क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई की गई. इसके तहत चार अवैध निर्माणों को सील किया गया. प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, साक्षी महाराज के निर्माण समेत अन्य लोगों के निर्माण पर भी कार्रवाई हुई है.

वहीं, सील के साथ छेड़छाड़ करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है. एमडीडीए की इस कार्रवाई के दौरान बिल्डरों में हड़कंप मच रहा. बता दें कि कुछ जगहों पर तो कई मंजिला भवन तक बनाए गए हैं. ऐसे में नैनीताल हाईकोर्ट की फटकार के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जा रही है.

ऋषिकेशः नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई जारी है. प्राधिकरण ऋषिकेश के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित व्यावसायिक भवनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एमडीडीए की टीम ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत चार लोगों के निर्माण को सील किया. अब तक एमडीडीए 6 चरणों में 57 भवनों को सील कर चुका है.

दरअसल, टिहरी विस्थापित क्षेत्र आम बाग, निर्मल ब्लॉक समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से बहु मंजिला व्यावसायिक इमारतें बनाई जा रही थी. स्थानीय लोगों ने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. विस्थापित क्षेत्र जनकल्याण समिति की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एमडीडीए को मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा.

इसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. जो ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में विभिन्न चरणों में कार्रवाई कर चुकी है. अभी तक 6 चरणों में अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. इस तरह से 57 निर्माण सील किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में अवैध कब्जे ढहाए गए, ऋषिकेश में MDDA ने 12 निर्माणाधीन बिल्डिंग की सील

अवैध निर्माणों के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को ऋषिकेश के निर्मल ब्लॉक, पशुलोक क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई की गई. इसके तहत चार अवैध निर्माणों को सील किया गया. प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, साक्षी महाराज के निर्माण समेत अन्य लोगों के निर्माण पर भी कार्रवाई हुई है.

वहीं, सील के साथ छेड़छाड़ करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है. एमडीडीए की इस कार्रवाई के दौरान बिल्डरों में हड़कंप मच रहा. बता दें कि कुछ जगहों पर तो कई मंजिला भवन तक बनाए गए हैं. ऐसे में नैनीताल हाईकोर्ट की फटकार के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.