ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी को करारा झटका, प्रदेश प्रवक्ता समेत कई कार्यकर्ता BJP में शामिल - आप के प्रदेश प्रवक्ता

विधानसभा चुनाव 2022 से पहले आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. उधर लगातार बीजेपी का कुनबा बढ़ रहा है. आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश काला समेत कई लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है.

AAP workers
AAP workers
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 8:11 PM IST

देहरादून: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी से निष्कासित कई पदाधिकारियों ने घर वापसी की है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश काला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन व राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहे.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी में एक प्रक्रिया के तहत आज कई जिलों में लोग भाजपा की रीति-नीति और सिद्धांतों में विश्वास जताकर पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पीएम मोदी के विकास के विजन से प्रभावित होकर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा कार्यों में विश्वास करती है. कार्यों की समीक्षा जनता करती है. साल 2017 में भी जनता ने कांग्रेस के कार्यों की समीक्षा कर बमुश्किल से उसे विपक्ष में स्थान दिया. इस बार फिर पार्टी विकास और सेवा कार्यों की बदौलत मैदान में उतरेगी.

आम आदमी पार्टी को करारा झटका.

बीजेपी में शामिल हुए लोग: बीजेपी में शामिल होने वालों में चंपावत से गोविंद सिंह सामंत के नेतृत्व में चंपावत के ब्लॉक प्रमुख पति वीरेंद्र सिंह, प्रकाश बोरा, संजय रावत, बलवंत सिंह धामी, लक्ष्मण सिंह बोरा, त्रिलोक कुमार, गिरीश खर्कवाल, पुराण सिंह बोरा, मदन सिंह सामंत, कमल बिष्ट, सचिन जोशी, राकेश बोर शामिल थे. वहीं, चंपावत जिला कार्यालय में 20 क्षेत्र पंचायत सदस्यों व 14 ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ली है.

पढ़ें- मदन कौशिक ब्रेकफास्ट और लंच पर करते रहे इंतजार, शाम की चाय पर पहुंचे हरक सिंह रावत

इसके अलावा रामनगर से ममता गोस्वामी, जगमोहन बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्वेता बिष्ट ने बीजेपी ज्वाइन की है. अल्मोड़ा से कल्पना बोरा भाजपा में शामिल हुई हैं. वहीं देहरादून से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश काला आप छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए. पौड़ी से संजय गौड़ ने भाजपा की सदस्यता ली.

देहरादून: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी से निष्कासित कई पदाधिकारियों ने घर वापसी की है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश काला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन व राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहे.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी में एक प्रक्रिया के तहत आज कई जिलों में लोग भाजपा की रीति-नीति और सिद्धांतों में विश्वास जताकर पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पीएम मोदी के विकास के विजन से प्रभावित होकर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा कार्यों में विश्वास करती है. कार्यों की समीक्षा जनता करती है. साल 2017 में भी जनता ने कांग्रेस के कार्यों की समीक्षा कर बमुश्किल से उसे विपक्ष में स्थान दिया. इस बार फिर पार्टी विकास और सेवा कार्यों की बदौलत मैदान में उतरेगी.

आम आदमी पार्टी को करारा झटका.

बीजेपी में शामिल हुए लोग: बीजेपी में शामिल होने वालों में चंपावत से गोविंद सिंह सामंत के नेतृत्व में चंपावत के ब्लॉक प्रमुख पति वीरेंद्र सिंह, प्रकाश बोरा, संजय रावत, बलवंत सिंह धामी, लक्ष्मण सिंह बोरा, त्रिलोक कुमार, गिरीश खर्कवाल, पुराण सिंह बोरा, मदन सिंह सामंत, कमल बिष्ट, सचिन जोशी, राकेश बोर शामिल थे. वहीं, चंपावत जिला कार्यालय में 20 क्षेत्र पंचायत सदस्यों व 14 ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ली है.

पढ़ें- मदन कौशिक ब्रेकफास्ट और लंच पर करते रहे इंतजार, शाम की चाय पर पहुंचे हरक सिंह रावत

इसके अलावा रामनगर से ममता गोस्वामी, जगमोहन बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्वेता बिष्ट ने बीजेपी ज्वाइन की है. अल्मोड़ा से कल्पना बोरा भाजपा में शामिल हुई हैं. वहीं देहरादून से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश काला आप छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए. पौड़ी से संजय गौड़ ने भाजपा की सदस्यता ली.

Last Updated : Oct 26, 2021, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.