देहरादून: कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं उत्तराखंड में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस की लाख प्रयासों के बावजूद लॉकडाउन उल्लंघन के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं.
रविवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 39 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत 391 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ऐसे में प्रदेश में अभी तक जारी लॉकडाउन के दौरान 2189 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही 10062 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढे़ं-एम्स का नर्सिंग स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप
अभी तक अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले कुल 25033 वाहनों का मोटर साइकिल एक्ट के तहत चालान किया गया है. 5296 वाहनों को सीज करने के साथ ही 1.24 करोड़ रुपये का संयोजन शुल्क भी वसूला जा चुका है.