देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly elections 2022) में आम आदमी पार्टी आप के चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे (Manish Sisodia visit Uttarakhand) है. मनीष सिसोदिया 12 और 13 जनवरी को उत्तराखंड में ही रहेंगी. इस दौरान वो डोर टू डोर कैंपेन (Manish Sisodia will do door to door campaign) करेंगे.
आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ने बताया कि 12 जनवरी मनीष सिसोदिया को देहरादून आकर टिहरी रवाना हो जाएगा. टिहरी में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे टिहरी जिले के हेटूरी गांव में डोर टू डोर कैंपेनिंग में भाग लेंगे. टिहरी के बाद मनीष सिसोदिया हरिद्वार पहुंचेंगे. यहां वे जगतगुरु शंकराचार्य आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग से नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ने बताया कि 13 जनवरी को मनीष सिसोदिया हरिद्वार से रुद्रपुर के लिए निकल जाएंगे. रुद्रपुर में वे पत्रकार वार्ता करेंगे. इसी दिन मनीष सिसोदिया किच्छा के जवाहर नगर में जाकर डोर टू डोर कैंपेनिंग करेंगे. उसके बाद पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.