ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया ने खोली सरकारी स्कूलों की पोल, बोले- यहां तैयार होगा 21वीं सदी का भारत? - मनीष सिसोदिया ने खोली सरकारी स्कूलों की पोल

उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल के जरिए सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसा ही कुछ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया. जो पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे लालकुआं विधानसभा के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय का हाल जानने पहुंच गए.

Manish Sisodia inspected govt school
मनीष सिसोदिया ने खोली सरकारी स्कूलों की पोल
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 6:21 PM IST

देहरादून/हल्द्वानीः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में मनीष सिसोदिया के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद मनीष सिसोदिया सीधे लालकुआं विधानसभा के एक सरकारी स्कूल का जायजा (Manish Sisodia inspected govt school of lalkuan) लेने पहुंचे. जहां स्कूल की हालत देख उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड के स्कूलों में दिल्ली जैसी सुविधाएं देने का वक्त आ गया है.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि 'सरकारी स्कूलों की यह हालत, उत्तराखंड के बच्चों के भविष्य को बर्बाद किए रखने की साजिश है. इस साजिश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों शामिल है. अगर अरविंद केजरवाल की सरकार में 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूल चमक सकते हैं तो कांग्रेस-बीजेपी ने उत्तराखंड में अब तक किया क्या है?'

  • सरकारी स्कूलों की यह हालत. उत्तराखंड के बच्चों के भविष्य को बर्बाद किए रखने की साज़िश है

    इस साज़िश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों शामिल है. अगर @ArvindKejriwal जी की सरकार में 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूल चमक सकते हैं तो कांग्रेस-बीजेपी ने उत्तराखंड में अब तक किया क्या है? pic.twitter.com/5ScjWm9fbL

    — Manish Sisodia (@msisodia) December 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. आज जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी देहरादून में गरजे तो आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड (Manish Sisodia Uttarakhand visit) पहुंच गए हैं. मनीष सिसोदिया अपने दौरे के दौरान कुमाऊं में भ्रमण करते हुए जनसंवाद और जनसभाएं करेंगे.

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल का ऐलान, उत्तराखंड में सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेंगे ₹1000

आज मनीष सिसोदिया हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मनीष सिसोदिया 17 दिसंबर भीमताल पहुंचकर एक प्रेस वार्ता में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से सिसोदिया सीधा अल्मोड़ा पहुंचेंगे और वहां पर भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

अल्मोड़ा में 18 दिसंबर की सुबह मनीष सिसोदिया प्रेस वार्ता करेंगे और कौसानी से गरुड़ और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे. बागेश्वर में भी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और आप की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे. इसके बाद मनीष सिसोदिया कांडा गरुड़ पहुंचेंगे, जहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के 'मॉडल स्कूलों' पर हरीश रावत ने उठाए सवाल, कर्नल कोठियाल ने दी चुनौती

इसी दिन मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) का रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में होगा. अगले दिन यानी 19 दिसंबर को 12 बजे रुद्रपुर में उनका व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम है. उस सम्मेलन में भाग लेने के बाद मनीष सिसोदिया उसी दिन शाम के समय रुद्रपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

देहरादून/हल्द्वानीः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में मनीष सिसोदिया के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद मनीष सिसोदिया सीधे लालकुआं विधानसभा के एक सरकारी स्कूल का जायजा (Manish Sisodia inspected govt school of lalkuan) लेने पहुंचे. जहां स्कूल की हालत देख उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड के स्कूलों में दिल्ली जैसी सुविधाएं देने का वक्त आ गया है.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि 'सरकारी स्कूलों की यह हालत, उत्तराखंड के बच्चों के भविष्य को बर्बाद किए रखने की साजिश है. इस साजिश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों शामिल है. अगर अरविंद केजरवाल की सरकार में 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूल चमक सकते हैं तो कांग्रेस-बीजेपी ने उत्तराखंड में अब तक किया क्या है?'

  • सरकारी स्कूलों की यह हालत. उत्तराखंड के बच्चों के भविष्य को बर्बाद किए रखने की साज़िश है

    इस साज़िश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों शामिल है. अगर @ArvindKejriwal जी की सरकार में 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूल चमक सकते हैं तो कांग्रेस-बीजेपी ने उत्तराखंड में अब तक किया क्या है? pic.twitter.com/5ScjWm9fbL

    — Manish Sisodia (@msisodia) December 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. आज जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी देहरादून में गरजे तो आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड (Manish Sisodia Uttarakhand visit) पहुंच गए हैं. मनीष सिसोदिया अपने दौरे के दौरान कुमाऊं में भ्रमण करते हुए जनसंवाद और जनसभाएं करेंगे.

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल का ऐलान, उत्तराखंड में सरकार बनी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेंगे ₹1000

आज मनीष सिसोदिया हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मनीष सिसोदिया 17 दिसंबर भीमताल पहुंचकर एक प्रेस वार्ता में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से सिसोदिया सीधा अल्मोड़ा पहुंचेंगे और वहां पर भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

अल्मोड़ा में 18 दिसंबर की सुबह मनीष सिसोदिया प्रेस वार्ता करेंगे और कौसानी से गरुड़ और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे. बागेश्वर में भी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और आप की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे. इसके बाद मनीष सिसोदिया कांडा गरुड़ पहुंचेंगे, जहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के 'मॉडल स्कूलों' पर हरीश रावत ने उठाए सवाल, कर्नल कोठियाल ने दी चुनौती

इसी दिन मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) का रात्रि विश्राम अल्मोड़ा में होगा. अगले दिन यानी 19 दिसंबर को 12 बजे रुद्रपुर में उनका व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम है. उस सम्मेलन में भाग लेने के बाद मनीष सिसोदिया उसी दिन शाम के समय रुद्रपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Dec 16, 2021, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.