ऋषिकेश: एम्स हेलीपैड पर गुरूवार को एक हादसा होते-होते टल गया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हेलीकॉप्टर उतरते वक्त अचानक एक स्ट्रैचर की शीट हवा में उड़कर पंखे के करीब तक पहुंच गई. गनीमत रही कि यह शीट पंखे से नहीं टकराई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
![rishikesh aiims helipad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-07-2023/19053139_v.png)
बीते रोज चमोली हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एम्स ऋषिकेश पहुंच रहे थे. इसी दौरान उनके हेलीकॉप्टर लैंडिंग से पहले एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली. दरअसल, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय हेलीपैड के आसपास रखे स्ट्रेचर की शीट अचानक उड़कर हेलीकॉप्टर के पंखे तक पहुंच गई. गनीमत रही की ये शीट हेलीकॉप्टर के पंखे से नहीं टकराई, अगर ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
![rishikesh aiims helipad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-07-2023/19053139_vtt.png)
घटना के दौरान हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरने से महज कुछ फुट की दूरी पर ही था. सुरक्षाकर्मियों ने हरकत में आते ही उड़कर वापस नीचे गिरी शीट को फौरन हटाया. इससे हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सजगता पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं. एम्स जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है. इस बाबत स्थानीय सुरक्षा एजेंसी व संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी.
![rishikesh aiims helipad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-07-2023/19053139_c.png)