देहरादून/हरिद्वार: यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य की घर वापसी के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. इस मामले में पक्ष और विपक्ष के नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी जुबानी हमले किये हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस को उत्साहित होने की जरूरत नहीं है, कांग्रेस की हालत पूरे देश में खराब है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि जिनको हमारी नीति पसंद होती हैं, हमारे पास आते हैं और जिन्हें पसंद नहीं होती वह नहीं आते हैं. यशपाल आर्य भी ऐसे ही नेता हैं जिनको पूर्व में भाजपा की नीतियां पसंद आई थी और वह भाजपा में आए थे. वह किन कारणों से वापस गए हैं इस पर वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं.
पढ़ें-कांग्रेस को मिला बहुमत तो सच हो सकती है हरदा की भविष्यवाणी, यशपाल बनेंगे पहले दलित मुख्यमंत्री!
हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ डाम कोटी हरिद्वार में हुई बैठक पर मदन कौशिक ने कहा कि वे उनके मित्र हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं उनसे वह अक्सर मिलते रहते हैं. वहीं, कुछ और नेताओं के कांग्रेस में जाने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है. जिनको जाना था वह चले गए हैं, अभी कोई ऐसी बात सामने नहीं आ रही है.
रेखा आर्य ने हरीश रावत पर बोला हमला: यशपाल आर्य और उनके बेटे के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उन्होंने कहा कि यह बड़ा सोचनीय प्रश्न है. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने इशारों ही इशारों में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी कटाक्ष किया है.
पढ़ें-हरिद्वार में मिले मदन कौशिक और हरक सिंह, बंद कमरे में 1 घंटे चली वार्ता
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि साल 2017 में जिस वक्त यशपाल आर्य कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे उस दौर को याद करते हुए उन्होंने सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि साल 2017 में हरदा की नीतियों से परेशान होकर ही यशपाल आर्य बीजेपी में शामिल हुए थे. लेकिन अब एक बार फिर उनकी ही मौजूदगी में वह दोबारा कांग्रेस में अपने बेटे संग कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह कार्य किया है उसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा.