देहरादून:उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 78 लाख 54 हजार 23 मतदाता है.निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में 2 महीने के भीतर, प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 1 लाख 36 हज़ार आठ हजार 97 मतदाता बढ़ें हैं. ऐसे में अब प्रदेशभर में पुरुष मतदाताओं की संख्या बढ़कर 40 लाख 53 हजार नौ सौ 44 और महिला मतदाताओं की संख्या37 लाख 11 हजार दो सौ 20 हो गई है. जबकि, इनमें 259 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल है. इसके अलावा सूबे में 88 हज़ार 600 सर्विस मतदाता भी शामिल है.
देहरादून में बढ़े सबसे ज्यादा मतदाता
- देहरादून जिले में बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा कुल 37 हज़ार एक सौ 89 मतदाता शामिल किए गए हैं. मतदाताओं की संख्या बढ़ने बाद अब देहरादून जिले में मतदाताओं की संख्या कुल 14 लाख 27 हज़ार छ सौ 17 हो गई है.
- दूसरे नंबर पर जिला उधम सिंह नगर में कुल 29 हजार चार सौ 73 मतदात बढ़ें हैं. ऐसे में उधम सिंह नगर जिले में अब मतदाताओं की संख्या कुल 11 लाख 90 हज़ार एक सौ 72 हो गई है.
- वहीं, हरिद्वार जिले में 20 हज़ार छह सौ 74 मतदाताओं को जोड़ा गया है. ऐसे में अब हरिद्वार जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 13 लाख 29 हज़ार पांच सौ 37 हो गई है.
लोकसभा वार मतदाताओं की संख्या
- टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 14,81,205 मतदाता है. जिसमें से 77,5,603 पुरुष, 70,5,533 महिला और 58 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,21,334 मतदाता है. जिसमें से 67,4,632 पुरुष, 64,6,688 महिला और 24 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 18,35,529 मतदाता है. जिसमें से 98,0525 पुरुष, 85,4,868 महिला और 136 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 18,18,271 मतदाता है. जिसमें से 95,6,206 पुरुष, 86,2,031 महिला और 34 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 13,09,085 मतदाता है. जिसमें से 66,6,978 पुरुष, 64,2100 महिला और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- इसके साथ ही प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 88,600 सर्विस मतदाता है.