ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 78,54,023 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 1 लाख 36 हज़ार आठ हजार 97 मतदाता बढ़ें है. ऐसे में अब प्रदेशभर में पुरुष मतदाताओं की संख्या बढ़कर 40 लाख 53 हजार नौ सौ 44 और महिला मतदाताओं की संख्या 37 लाख 11 हजार दो सौ 20 हो गई है. जबकि, इनमें 259 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल है.

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 11:25 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019

देहरादून:उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 78 लाख 54 हजार 23 मतदाता है.निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में 2 महीने के भीतर, प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 1 लाख 36 हज़ार आठ हजार 97 मतदाता बढ़ें हैं. ऐसे में अब प्रदेशभर में पुरुष मतदाताओं की संख्या बढ़कर 40 लाख 53 हजार नौ सौ 44 और महिला मतदाताओं की संख्या37 लाख 11 हजार दो सौ 20 हो गई है. जबकि, इनमें 259 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल है. इसके अलावा सूबे में 88 हज़ार 600 सर्विस मतदाता भी शामिल है.

देहरादून में बढ़े सबसे ज्यादा मतदाता

  • देहरादून जिले में बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा कुल 37 हज़ार एक सौ 89 मतदाता शामिल किए गए हैं. मतदाताओं की संख्या बढ़ने बाद अब देहरादून जिले में मतदाताओं की संख्या कुल 14 लाख 27 हज़ार छ सौ 17 हो गई है.
  • दूसरे नंबर पर जिला उधम सिंह नगर में कुल 29 हजार चार सौ 73 मतदात बढ़ें हैं. ऐसे में उधम सिंह नगर जिले में अब मतदाताओं की संख्या कुल 11 लाख 90 हज़ार एक सौ 72 हो गई है.
  • वहीं, हरिद्वार जिले में 20 हज़ार छह सौ 74 मतदाताओं को जोड़ा गया है. ऐसे में अब हरिद्वार जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 13 लाख 29 हज़ार पांच सौ 37 हो गई है.


लोकसभा वार मतदाताओं की संख्या

  • टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 14,81,205 मतदाता है. जिसमें से 77,5,603 पुरुष, 70,5,533 महिला और 58 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,21,334 मतदाता है. जिसमें से 67,4,632 पुरुष, 64,6,688 महिला और 24 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 18,35,529 मतदाता है. जिसमें से 98,0525 पुरुष, 85,4,868 महिला और 136 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 18,18,271 मतदाता है. जिसमें से 95,6,206 पुरुष, 86,2,031 महिला और 34 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 13,09,085 मतदाता है. जिसमें से 66,6,978 पुरुष, 64,2100 महिला और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • इसके साथ ही प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 88,600 सर्विस मतदाता है.

देहरादून:उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 78 लाख 54 हजार 23 मतदाता है.निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में 2 महीने के भीतर, प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 1 लाख 36 हज़ार आठ हजार 97 मतदाता बढ़ें हैं. ऐसे में अब प्रदेशभर में पुरुष मतदाताओं की संख्या बढ़कर 40 लाख 53 हजार नौ सौ 44 और महिला मतदाताओं की संख्या37 लाख 11 हजार दो सौ 20 हो गई है. जबकि, इनमें 259 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल है. इसके अलावा सूबे में 88 हज़ार 600 सर्विस मतदाता भी शामिल है.

देहरादून में बढ़े सबसे ज्यादा मतदाता

  • देहरादून जिले में बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा कुल 37 हज़ार एक सौ 89 मतदाता शामिल किए गए हैं. मतदाताओं की संख्या बढ़ने बाद अब देहरादून जिले में मतदाताओं की संख्या कुल 14 लाख 27 हज़ार छ सौ 17 हो गई है.
  • दूसरे नंबर पर जिला उधम सिंह नगर में कुल 29 हजार चार सौ 73 मतदात बढ़ें हैं. ऐसे में उधम सिंह नगर जिले में अब मतदाताओं की संख्या कुल 11 लाख 90 हज़ार एक सौ 72 हो गई है.
  • वहीं, हरिद्वार जिले में 20 हज़ार छह सौ 74 मतदाताओं को जोड़ा गया है. ऐसे में अब हरिद्वार जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 13 लाख 29 हज़ार पांच सौ 37 हो गई है.


लोकसभा वार मतदाताओं की संख्या

  • टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 14,81,205 मतदाता है. जिसमें से 77,5,603 पुरुष, 70,5,533 महिला और 58 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,21,334 मतदाता है. जिसमें से 67,4,632 पुरुष, 64,6,688 महिला और 24 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 18,35,529 मतदाता है. जिसमें से 98,0525 पुरुष, 85,4,868 महिला और 136 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 18,18,271 मतदाता है. जिसमें से 95,6,206 पुरुष, 86,2,031 महिला और 34 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 13,09,085 मतदाता है. जिसमें से 66,6,978 पुरुष, 64,2100 महिला और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
  • इसके साथ ही प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 88,600 सर्विस मतदाता है.
Intro:उत्तराखंड के पांचो लोकसभा सीटों पर कुल 78 लाख 54 हज़ार 23 मतदाता है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में 2 महीने के भीतर, प्रदेश के पांचो लोकसभा सीटों पर कुल 1 लाख 36 हज़ार आठ हजार 97 मतदाता बढ़े है। प्रदेशभर में बढ़े मतदाताओं के बाद अब उत्तराखंड के पांचवें लोकसभा सीटों पर 40 लाख 53 हजार नौ सौ 44 पुरुष मतदाता, 37 लाख 11 हजार दो सौ 20 महिला मतदाता और दो सौ 59 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। इसके अलावा 88 हज़ार 600 सर्विस मतदाता भी शामिल है।


Body:दो महीनों में सबसे ज्यादा मतदाता देहरादून जिले में बढ़े.....

- देहरादून जिले में सबसे ज्यादा कुल 37 हज़ार एक सौ 89 मतदाता शामिल किए गए हैं। मतदाताओ की संख्या बढ़ने बाद अब देहरादून जिले में कुल 14 लाख 27 हज़ार छ सौ 17 मतदाता हो गए हैं।

- दूसरे नंबर पर जिला उधमसिंह नगर में कुल 29 हज़ार चार सौ 73 मतदाताओ की संख्या बढ़ी है। जिससे अब उधमसिंह नगर जिला में कुल 11 लाख 90 हज़ार एक सौ 72 मतदाता हो गए है।

- वही हरिद्वार जिले में 20 हज़ार छै सौ 74 और मतदाताओ को जोड़ा गया है जिससे अब हरिद्वार जिले में कुल 13 लाख 29 हज़ार पांच सौ 37 मतदाता हो गए है।



लोकसभा वार मतदाताओ की सूची.....

- टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 1481205 मतदाता है। जिसमे से 775603 पुरुष, 705533 महिला और 58 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है।

- पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 1321334 मतदाता है। जिसमे से 674632 पुरुष, 646688 महिला और 24 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है।

- हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 1835529 मतदाता है। जिसमे से 980525 पुरुष, 854868 महिला और 136 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है।

- नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 1818271 मतदाता है। जिसमे से 956206 पुरुष, 862031 महिला और 34 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है।

- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 1309085 मतदाता है। जिसमे से 666978 पुरुष, 642100 महिला और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है।

- इसके साथ ही प्रदेश के पांचो लोकसभा सीटों पर कुल 88600 सर्विस मतदाता है।




Conclusion:
Last Updated : Mar 30, 2019, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.