देहरादूनः अगर आपको भी कुत्ता पालने का शौक है तो यह खबर आपके लिए है. देहरादून में कुत्ता पालने के लिए आपको लाइसेंस (dog license) लेना अनिवार्य है. ऐसा ना करने पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना है. साथ ही आपके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. दून नगर निगम प्रशासन ने इस बार लोगों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया की शुरुआत की है. वहीं, बिना लाइसेंस कुत्तों को घूमाने वालों के खिलाफ टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. बकायदा इसके लिए चार टीमें भी बनाई है. जो लोगों को लाइसेंस बनाने के लिए जागरुक कर रही है. साथ ही 500 रुपए का जुर्माना वसूलने का काम कर रही है.
देहरादून नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) ने शहरवासियों से अपील की है कि वो कुत्ता पालने का लाइसेंस (dog license) नगर निगम से जरूर बनवा लें. लाइसेंस आपको तभी मिलेगा, जब आपने कुत्ते को रेबीज का इंजेक्शन (dog rabies injection) समय-समय पर लगाया गया हो. यह पहल नगर निगम ने इस वजह से की है कि ताकि रेबीज के इंजेक्शन (rabies injection) सभी पालतू कुत्तों को लग सकें.
ये भी पढ़ेंः पालतू कुत्ता स्वामियों को नगर निगम का नोटिस, लाइसेंस नहीं बनाया तो होगी कार्रवाई
देहरादून में 35 हजार कुत्ते, लाइसेंस मात्र 800ः बता दें कि देहरादून में करीब 35 हजार ऐसे कुत्ते हैं, जो पालतू (pet dog) हैं. लेकिन लाइसेंस अभी मात्र 800 लोगों के ही पास है. ऐसे में सभी से अपील की गई है कि वो कुत्ते का लाइसेंस जरूर बना लें. नगर निगम ने लाइसेंस अभियान बीते साल शुरू किया था और जो काफी सफल भी रहा था. इस बार इस अभियान को दोबारा शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ेंः रोटविलर कुत्ते से पौड़ी के ग्रामीण खौफजदा, DM से लगाई मदद की गुहार
वहीं, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीसी तिवारी (Senior Veterinary Officer Dr. DC Tiwari) ने बताया कि इस बार भी बीते साल की तरह ही लाइसेंसिंग प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बार थोड़ा बदलाव किया है. इस बार पशु स्वामी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. निगम की ओर से चार टीमें बनाई गई है, जो मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर अपने पालतू कुत्तों को लेकर निकले लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः साइबर ठग ने 66 लाख में बेचा 15 हजार का कुत्ता, उत्तराखंड में ये हुईं बड़ी ठगी
उन्होंने बताया कि जो लोग बाज नहीं आ रहे हैं, उनसे 500 रुपए का जुर्माना भी वसूला जा रहा है. साथ ही बताया कि अब तक 800 से ज्यादा डॉग लाइसेंस (dog license) बन चुके हैं और 200 लाइसेंस ऑनलाइन पेंडिंग हैं. जो जल्द ही बना दिए जाएंगे. निगम के अनुमान के मुताबिक, देहरादून शहर में 30 से 35 हजार पालतू कुत्ते होंगे, उनकी कोशिश रहेगी कि सभी पालतू कुत्तों का लाइसेंस बनवाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप