ETV Bharat / state

पुरोला विधायक पर लटकी दलबदल कानून की तलवार, प्रीतम सिंह ने स्पीकर को दी याचिका - नेता प्रतिपक्ष ने विधायक राजकुमार के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को दी याचिका

पुरोला विधायक राजकुमार के भाजपा ज्वॉइन करने के बाद उनके ऊपर दलबदल कानून की तलवार लटक गई है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक राजकुमार के मामले पर विधानसभा सचिव के माध्यम से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को याचिका दी है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:50 PM IST

देहरादूनः उत्तरकाशी के पुरोला से विधायक राजकुमार मुसीबत में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के टिकट पर पुरोला विधानसभा से विधायक बने राजकुमार के भाजपा ज्वॉइन करने के बाद उनके ऊपर दलबदल निरोधक कानून की तलवार लटक गई है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक राजकुमार के मामले पर विधानसभा सचिव के माध्यम से उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष को याचिका दी है.

12 सितंबर 2021 को पुरोला विधायक राजकुमार ने दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद से ही उनके ऊपर दलबदल कानून की तलवार लटक रही है. इसी के तहत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक राजकुमार के मामले पर विधानसभा सचिव के माध्यम से उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष को याचिका दी है.

प्रीतम सिंह ने स्पीकर को दी याचिका.

याचिका में कहा गया है कि पुरोला से कांग्रेस विधायक रहे राजकुमार ने बीती 12 सितंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता का परित्याग कर दिया गया था. जिसके फलस्वरूप विधानसभा (दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता) नियमावली 2005 और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191(2) का हवाला दिया और बताया कि याचिका पर निर्णय होने तक विधायक राजकुमार के विधानसभा की किसी भी प्रकार की कार्रवाई में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया जाए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल, कहा- पीएम मोदी से प्रभावित

बता दें कि बीते रोज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को दलबदल कर भाजपा में शामिल हुए विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने का भी अनुरोध किया था.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्र लिखकर कहा था कि विधायक राजकुमार 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चिन्ह पर निर्वाचित हुए थे. हाल ही में वो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए बिना भाजपा में शामिल हो गए. ऐसे में संवैधानिक रूप से गलत है और उन पर दलबदल कानून के तहत कार्रवाई करते हुए राजकुमार की वर्तमान विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए.

BJP की सदस्यता के बाद बोले राजकुमार: विधायक रामकुमार ने कहा कि पीएम मोदी और उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं. बिना किसी शर्त के आया हूं. पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से करूंगा. पार्टी की हर उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. जनता बीजेपी के साथ है. पार्टी को और मजबूत करने के लिये हरसंभव योगदान दूंगा.

देहरादूनः उत्तरकाशी के पुरोला से विधायक राजकुमार मुसीबत में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के टिकट पर पुरोला विधानसभा से विधायक बने राजकुमार के भाजपा ज्वॉइन करने के बाद उनके ऊपर दलबदल निरोधक कानून की तलवार लटक गई है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक राजकुमार के मामले पर विधानसभा सचिव के माध्यम से उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष को याचिका दी है.

12 सितंबर 2021 को पुरोला विधायक राजकुमार ने दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद से ही उनके ऊपर दलबदल कानून की तलवार लटक रही है. इसी के तहत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक राजकुमार के मामले पर विधानसभा सचिव के माध्यम से उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष को याचिका दी है.

प्रीतम सिंह ने स्पीकर को दी याचिका.

याचिका में कहा गया है कि पुरोला से कांग्रेस विधायक रहे राजकुमार ने बीती 12 सितंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता का परित्याग कर दिया गया था. जिसके फलस्वरूप विधानसभा (दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता) नियमावली 2005 और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191(2) का हवाला दिया और बताया कि याचिका पर निर्णय होने तक विधायक राजकुमार के विधानसभा की किसी भी प्रकार की कार्रवाई में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया जाए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल, कहा- पीएम मोदी से प्रभावित

बता दें कि बीते रोज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को दलबदल कर भाजपा में शामिल हुए विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने का भी अनुरोध किया था.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्र लिखकर कहा था कि विधायक राजकुमार 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चिन्ह पर निर्वाचित हुए थे. हाल ही में वो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए बिना भाजपा में शामिल हो गए. ऐसे में संवैधानिक रूप से गलत है और उन पर दलबदल कानून के तहत कार्रवाई करते हुए राजकुमार की वर्तमान विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए.

BJP की सदस्यता के बाद बोले राजकुमार: विधायक रामकुमार ने कहा कि पीएम मोदी और उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं. बिना किसी शर्त के आया हूं. पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से करूंगा. पार्टी की हर उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. जनता बीजेपी के साथ है. पार्टी को और मजबूत करने के लिये हरसंभव योगदान दूंगा.

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.