ETV Bharat / state

अटल आयुष्मान योजना में हो रहा फर्जीवाड़ा, बदहाल स्थिति में एंटी फ्रॉड यूनिट - स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट

अटल आयुष्मान जैसी महत्वाकांक्षी योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए केंद्रीय स्तर पर भी राज्यों को स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग एंटी फ्रॉड यूनिट को लेकर लापरवाह बना दिखाई दे रहा है.

अटल आयुष्मान योजना
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 8:15 AM IST

देहरादून: अटल आयुष्मान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्राथमिकता में शामिल है. लेकिन इसमें लगातार फर्जीवाड़े सामने आने से सरकार की भी खूब किरकिरी हो रही है. ऐसे में इन फर्जीवाड़ों को रोकने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई गई स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट खुद ही कर्मचारियों की कमी का रोना रो रही है.

अटल आयुष्मान योजना.

उत्तराखंड में कर्मचारियों की कमी से यूं तो तमाम विभाग जूझ रहे हैं. लेकिन गड़बड़ियों को रोकने जैसी जरूरी यूनिट्स में भी कर्मचारियों की कमी बाधा बनी हुई है. बता दें कि उत्तराखंड में अबतक 14 अस्पतालों के फर्जीवाड़े सामने आ चुके हैं. जिसमें से दो पर कार्रवाई भी की जा चुकी है.

पढे़ं- उत्तराखंडः मानसून ने पकड़ा जोर, चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या में आई कमी

अटल आयुष्मान जैसी महत्वाकांक्षी योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए केंद्रीय स्तर पर भी राज्यों को स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग एंटी फ्रॉड यूनिट को लेकर लापरवाह बना दिखाई दे रहा है.

इसमें वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 4 कर्मियों को तैनात किया गया है. विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कर्मचारियों की कमी होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चार कर्मियों को एंटी फ्रॉड यूनिट में जिम्मेदारी दी गई है.

देहरादून: अटल आयुष्मान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्राथमिकता में शामिल है. लेकिन इसमें लगातार फर्जीवाड़े सामने आने से सरकार की भी खूब किरकिरी हो रही है. ऐसे में इन फर्जीवाड़ों को रोकने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई गई स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट खुद ही कर्मचारियों की कमी का रोना रो रही है.

अटल आयुष्मान योजना.

उत्तराखंड में कर्मचारियों की कमी से यूं तो तमाम विभाग जूझ रहे हैं. लेकिन गड़बड़ियों को रोकने जैसी जरूरी यूनिट्स में भी कर्मचारियों की कमी बाधा बनी हुई है. बता दें कि उत्तराखंड में अबतक 14 अस्पतालों के फर्जीवाड़े सामने आ चुके हैं. जिसमें से दो पर कार्रवाई भी की जा चुकी है.

पढे़ं- उत्तराखंडः मानसून ने पकड़ा जोर, चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या में आई कमी

अटल आयुष्मान जैसी महत्वाकांक्षी योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए केंद्रीय स्तर पर भी राज्यों को स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग एंटी फ्रॉड यूनिट को लेकर लापरवाह बना दिखाई दे रहा है.

इसमें वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 4 कर्मियों को तैनात किया गया है. विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कर्मचारियों की कमी होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चार कर्मियों को एंटी फ्रॉड यूनिट में जिम्मेदारी दी गई है.

Intro:summary-उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना के तहत बढ़ते फर्जीवाड़ों के बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आई है.. दरअसल अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े पकड़ने के लिए उत्तराखंड में स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट कामचलाऊ व्यवस्था के तहत चलाई जा रही है। यह तब है जब राज्य में एक के बाद एक फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। 

उत्तराखंड क्या कामचलाऊ व्यवस्था के तहत अटल आयुष्मान योजना के फर्जीवाड़े को रोक पाएगा ये सवाल उस हर शख्स के जहन में जरूर आएगा जो अटल आयुष्मान में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एंटी फ्रॉड टीम गठित होने की बात सुनेगा। जी हां अटल आयुष्मान योजना में कर्मचारियों की कमी के चलते फर्जीवाड़े पकड़ने वाली एंटी फ्रॉड टीम को भी वैकल्पिक व्यवस्था में चलाया जा रहा है।


Body:उत्तराखंड में कर्मचारियों की कमी से यूं तो तमाम विभाग जूझ रहे हैं लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि गड़बड़ियों को रोकने जैसी जरूरी यूनिट्स में भी कर्मचारियों की कमी बाधा बनी हुई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 14 चिकित्सालय के फर्जीवाड़े सामने आ चुके हैं जिसमें से दो पर अंतिम कार्रवाई भी की जा चुकी है.. अटल आयुष्मान जैसी महत्वाकांक्षी योजना में हो रहे फर्जीवाड़े रोकने के लिए केंद्रीय स्तर पर भी राज्यों को स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं.. केंद्र के इन निर्देशों पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग का मजाक देखिए कि विभाग ने एंटी फ्रॉड यूनिट में भी कामचलाऊ व्यवस्था को जारी रखा है। इसमें वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 4 कर्मियों को तैनात किया गया है। होल विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कर्मचारियों की कमी होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चार कर्मियों को एंटी फ्रॉड यूनिट में जिम्मेदारी दी गई है। 


बाइट अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक, अटल आयुष्मान योजना






Conclusion:मामले में गंभीर बात यह है कि अटल आयुष्मान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्राथमिकता में शामिल है और इसमें लगातार फर्जीवाड़े सामने आने से सरकार की भी खूब किरकिरी हो रही है ऐसे में इन फर्जीवाड़ों पर जोरदार प्रहार करने की जगह कर्मचारियों की कमी का रोना रोकर कामचलाऊ व्यवस्था को अपनाना फर्जीवाड़ा करने वालों को सहयोग करने जैसा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.