ETV Bharat / state

लॉकडाउनः श्रमिकों का नहीं काटा जाएगा वेतन, होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ देगा एक महीने की सैलरी - मजदूरों की सैलरी

उत्तराखंड श्रम विभाग ने सभी उद्योग और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से श्रमिकों का वेतन ना काटने की अपील की है. श्रमिकों के लिए श्रम आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है. जिससे किसी भी श्रमिक की समस्या और शिकायतों को दूर किया जा सके.

श्रम विभाग
लॉकडाउन में भी श्रमिकों को मिलेगा वेतन.
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:12 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच उन श्रमिकों के लिए चिंता बढ़ गई है. जो तमाम फैक्ट्रियों या दूसरे कारखानों में मजदूरी करते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश के बाद उत्तराखंड श्रम विभाग ने मामले पर एक आदेश जारी कर दिया है. आदेश में सभी उद्योग और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से श्रमिकों व मजदूरों के वेतन ना काटे जाने की बात कही गई है.

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान किसी भी श्रमिक का वेतन नहीं काटे जाने और सभी के हितों को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. जिसे लेकर अब उत्तराखंड श्रम विभाग ने सभी उद्योग और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से वेतन ना काटने की अपील की है. इतना ही नहीं श्रमिकों के लिए श्रम आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित भी किया जा रहा है. जिससे किसी भी श्रमिक की समस्या और शिकायतों को दूर किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से 'जंग': IIT रुड़की की ये खोज वेंटिलेटर की कमी को करेगी पूरा, पैसों की भी होगी बचत

बता दें कि, केंद्र के निर्देशों के बाद श्रम विभाग ने तमाम प्रतिष्ठानों को इसमें सहयोग करने और श्रमिकों को लेकर उनकी जिम्मेदारी तय करने को कहा है. जबकि, मामले को लेकर श्रम विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब तमाम प्रतिष्ठानों के द्वारा किसी का वेतन नहीं काटा जा सकेगा.

उधर, तमाम लोग भी कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ ने भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है. इसके अलावा कोरोना वायरस के खतरे के बीच गरीब परिवारों को भी मदद करने की बात कही है.

देहरादूनः उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच उन श्रमिकों के लिए चिंता बढ़ गई है. जो तमाम फैक्ट्रियों या दूसरे कारखानों में मजदूरी करते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश के बाद उत्तराखंड श्रम विभाग ने मामले पर एक आदेश जारी कर दिया है. आदेश में सभी उद्योग और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से श्रमिकों व मजदूरों के वेतन ना काटे जाने की बात कही गई है.

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान किसी भी श्रमिक का वेतन नहीं काटे जाने और सभी के हितों को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. जिसे लेकर अब उत्तराखंड श्रम विभाग ने सभी उद्योग और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से वेतन ना काटने की अपील की है. इतना ही नहीं श्रमिकों के लिए श्रम आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित भी किया जा रहा है. जिससे किसी भी श्रमिक की समस्या और शिकायतों को दूर किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से 'जंग': IIT रुड़की की ये खोज वेंटिलेटर की कमी को करेगी पूरा, पैसों की भी होगी बचत

बता दें कि, केंद्र के निर्देशों के बाद श्रम विभाग ने तमाम प्रतिष्ठानों को इसमें सहयोग करने और श्रमिकों को लेकर उनकी जिम्मेदारी तय करने को कहा है. जबकि, मामले को लेकर श्रम विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब तमाम प्रतिष्ठानों के द्वारा किसी का वेतन नहीं काटा जा सकेगा.

उधर, तमाम लोग भी कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ ने भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है. इसके अलावा कोरोना वायरस के खतरे के बीच गरीब परिवारों को भी मदद करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.