देहरादून: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच चुका है. जबकि, 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आज देहरादून में एमडीडीए कार्यालय में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद कार्यालय को शनिवार तक बंद रखने के आदेश दिये गए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना मरीजों को अटल आयुष्मान योजना का लाभ भी मिलेगा. राज्य सरकार ने प्रदेश में निजी अस्पतालों को भी अब कोरोना के इलाज की अनुमति दे दी है. ऐसे में अटल आयुष्मान से पंजीकृत निजी अस्पताल अब योजना के तहत मरीजों को फ्री में इलाज उपलब्ध करवाएंगे.
दरअसल, राज्य सरकार की तरफ से अटल आयुष्मान योजना में पंजीकृत और गैर पंजीकृत अस्पतालों के लिए कोरोना मरीजों के इलाज अलग-अलग रेट तय किये गए हैं. इन्हीं के मूल्यों के आधार पर योजना के तहत सरकार मरीज के इलाज का खर्चा अस्पताल को देगी.
ये भी पढ़े: इंसेफेलाइटिस से दो बच्चियों की मौत, परिवार में पसरा मातम
वहीं, नैतीताल जनपद के रामनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अबतक यहां कोरोना से जहां 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देर शाम को 60 नए मामले आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही आम लोगों के भीतर कोरोना को लेकर डर पैदा हो गया है.
टिहरी के बौराड़ी में 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने पर मुस्लिम मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. बौराड़ी के मुस्लिम मोहल्ले के भाग एक ओर दो लगभग 23 कोरोना पॉजिटवि केस आये है. इनकी संख्या बढ़ने पर नई टिहरी शहर में वर्तमान में दस कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जबकि, जिले में कुल 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
उधर, हरिद्वार के में अभी तक कुल 102 केस पॉजिटिव आए हैं. जिनमें से 50% के अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही बाकी लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, हाल ही में लक्सर के सुल्तानपुर में चार मौतें हुई हैं. जिनमें कोरोना के लक्षण मिल रहे थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां संभावित कोरोना संक्रमितों को चिन्हित कर रही है.
वहीं, लक्सर में उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा के द्वारा बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस का न पालन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका चालान किया जा रहा है जो बिना मास्क के घरों के बाहर निकल रहे हैं.
जबकि, पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में स्थित सब्जी मंडी में एक टेलर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 24 अगस्त को मंडी सील कर दिया गया था. जिसके बाद मंडी पर निर्भर दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन से दोबारा मंडी खोले जाने की मांग की है.
वहीं, नगर क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को श्रीनगर में कोरोना विस्पोट हुआ है. नगर क्षेत्र में एक ही दिन में कोरोना से संक्रमित 57 नए मामले मिले हैंय जिससे नगर भर में दहशत का माहौल बन गया है. साथ ही एसएसबी श्रीनगर में 22 एसएसबी के जवान भी कोरोना संक्रमित है. जिन्हें एसएसबी फायरिंग रेंज में क्वारंटीन किया गया है. उधर, वीर चंद्र सिह गढ़वाली मार्ग, एजेन्सी मोहल्ला क्षेत्र, गणेश बाजार, डांग बंगला मार्ग, उफल्डा, में दो-दो नए मामले मिले हैं. जबकि, छह मामले थाना रोड श्रीनगर में मिले हैं.