नरेंद्र नगर: सावन में शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सभी तैयारियों के पूरा होने का दावा किया है. गोमुख से गंगाजल लाने वालों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस सिपाहियों की तैनाती की गई है. साथ ही प्रशासन द्वारा शिव भक्तों के लिए खाने और विश्राम की भी व्यवस्था की गई है.
जिसमें कांवड़ियों द्वारा गंगोत्री स्थित गोमुख से गंगा लेकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है. 17 से 30 तारीख तक जल अभिषेक होना है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा भी कांवड़ यात्रा के लिए रोड मैप तैयार कर दिया गया है.
पढे़ं- अवैध खनन से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन का किया घेराव, खनन बंद करने की मांग
बरसात में भूस्खलन को देखते हुए पुलिस द्वारा जगह-जगह कांस्टेबल की तैनाती कर दी है. साथ ही जगह-जगह पर भंडारा करने वाली संस्था को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. नरेंद्रनगर नगर पालिका द्वारा पैदल यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट, शौचालय में साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है. कांवड़ियों के विश्राम के लिए नगर पालिका द्वारा टाउनहॉल में व्यवस्था की गई है.
नरेंद्रनगर में हर साल की तरह जिंद कावड़ संघ द्वारा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के प्रांगण में भंडारे की व्यवस्था की गई है. जिसमें सभी कांवड़ यात्रियों को भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. जिंद कावड़ संघ के द्वारा चिकित्सा कैंप भी लगाया गया है. कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार दावे कर रही है.