विकासनगर: प्रदेशभर में बारिश का सीजन शुरू हो गया है. इसकी वजह से राज्य के कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाएं बढ़ने लगी हैं. वहीं विकास नगर के जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन के कारण से बंद हो गया. इस मार्ग पर फल और सब्जी से लदे वाहन बीती देर रात से ही फंसे रहे. निर्माण विभाग की टीम ने पोकलैंड मशीन की सहायता से 13 घंटे बाद मार्ग से मलबा हटाया.
दरअसल कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर बारिश की वजह से भूस्खलन हो रहा है. सैकड़ों वाहन इस मोटर मार्ग पर बीती देर रात से फंस गए. सेब से लदा वाहन लेकर त्यूणी से देहरादून जा रहे सतपाल राणा ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी प्रदेश सरकार इस सड़क मार्ग की समस्याओं का स्थाई हल नहीं निकाल सकी है. यहां हमेशा भूस्खलन होता रहता है, जिसके कारण ये सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन आए दिन फंस जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सोनू सूद ने चंद घंटों में पूरा किया वादा, किसान के घर पहुंचाया ट्रैक्टर
वहीं, किसान सूर्यपाल चौहान का कहना है कि वो बीती देर रात इस मोटरमार्ग से टमाटर की फसल लेकर मंडी जा रहे थे. लेकिन भूस्खलन के चलते मार्ग बंद हो गया, जिसके कारण वो रात से ही इस मार्ग में फंस गए. किसान का कहना है कि यह मोटरमार्ग प्रतिवर्ष किसानों की मुश्किलें बढ़ा देता है. प्रशासन की हीलाहवाली का खामियाजा हम किसानों को भुगतना पड़ता है. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग का स्थाई समाधान निकाला जाए.