ETV Bharat / state

ब्लैकमेल-दुष्कर्म केस: पीड़िता को लेकर अस्पताल गये थे विधायक महेश नेगी, मिले अहम सबूत - महेश नेगी केस में निजी अस्पताल में मिले सबूत

यौन शोषण के आरोप में घिरे बीजेपी विधायक महेश नेगी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस ने आज सिनर्जी अस्पताल पहुंकर विधायक और पीड़िता के इलाज से जुड़े सबूत जुटाए हैं. जिसमें पुलिस के हाथ मेडिकल चेकअप और ओपीडी की स्लिप लगी है.

mahesh negi
महेश नेगी
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 7:50 PM IST

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी दुष्कर्म मामले की जांच तेजी से हो रही है. गुरुवार को जांच टीम देहरादून के सिनर्जी निजी हॉस्पिटल पहुंची. जहां पर विधायक और पीड़िता के मेडिकल चेकअप हिस्ट्री और ओपीडी स्लिप बरामद की. टीम अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ कर अन्य सबूत जुटा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक महेश नेगी 28, 29 और 30 जुलाई 2019 को पीड़िता को लेकर इसी अस्पताल में इलाज के लिए लाए थे. इतना ही नहीं, इस दौरान विधायक ने अपना भी मेडिकल चेकअप कराया था. जांच टीम को अस्पताल से ओपीडी स्लिप मिलने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ेंः महेश नेगी यौन शोषण मामला: जांच टीम ने विधायक हॉस्टल के कमरे से जुटाए सबूत

पीड़िता को लेकर अस्पताल निदेशक के पास पहुंचे थे विधायक
वहीं, इस मामले में पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर महिला जांच अधिकारी पीड़िता को लेकर सिनर्जी हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर कमल गर्ग से मामले से जुड़ी कुछ जानकारी मिली है. पीड़िता के बयानों के अनुसार 28, 29 और 30 जुलाई 2019 को विधायक अपने साथ पीड़िता को लेकर सीधा हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर गर्ग के पास पहुंचे थे, जहां दोनों का मेडिकल चेकअप और इलाज किया गया था.

डॉक्टर ने कबूला विधायक आए थे अस्पताल
पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक, आज सिनर्जी हॉस्पिटल में जांच टीम के पूछताछ के दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ. गर्ग ने पहले पीड़िता और विधायक को पहचानने से मना कर दिया, लेकिन जब जांच में दस्तावेज में ओपीडी का स्लिप मिली तो डॉक्टर ने इस बात को कबूल कर लिया कि दोनों यहां इलाज और मेडिकल चेकअप के लिए आए थे. फिलहाल, जांच टीम अस्पताल के निदेशक डॉ. गर्ग पूछताछ करके अन्य सूबत जुटा रही है.

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी दुष्कर्म मामले की जांच तेजी से हो रही है. गुरुवार को जांच टीम देहरादून के सिनर्जी निजी हॉस्पिटल पहुंची. जहां पर विधायक और पीड़िता के मेडिकल चेकअप हिस्ट्री और ओपीडी स्लिप बरामद की. टीम अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ कर अन्य सबूत जुटा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक महेश नेगी 28, 29 और 30 जुलाई 2019 को पीड़िता को लेकर इसी अस्पताल में इलाज के लिए लाए थे. इतना ही नहीं, इस दौरान विधायक ने अपना भी मेडिकल चेकअप कराया था. जांच टीम को अस्पताल से ओपीडी स्लिप मिलने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ेंः महेश नेगी यौन शोषण मामला: जांच टीम ने विधायक हॉस्टल के कमरे से जुटाए सबूत

पीड़िता को लेकर अस्पताल निदेशक के पास पहुंचे थे विधायक
वहीं, इस मामले में पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर महिला जांच अधिकारी पीड़िता को लेकर सिनर्जी हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर कमल गर्ग से मामले से जुड़ी कुछ जानकारी मिली है. पीड़िता के बयानों के अनुसार 28, 29 और 30 जुलाई 2019 को विधायक अपने साथ पीड़िता को लेकर सीधा हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर गर्ग के पास पहुंचे थे, जहां दोनों का मेडिकल चेकअप और इलाज किया गया था.

डॉक्टर ने कबूला विधायक आए थे अस्पताल
पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक, आज सिनर्जी हॉस्पिटल में जांच टीम के पूछताछ के दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ. गर्ग ने पहले पीड़िता और विधायक को पहचानने से मना कर दिया, लेकिन जब जांच में दस्तावेज में ओपीडी का स्लिप मिली तो डॉक्टर ने इस बात को कबूल कर लिया कि दोनों यहां इलाज और मेडिकल चेकअप के लिए आए थे. फिलहाल, जांच टीम अस्पताल के निदेशक डॉ. गर्ग पूछताछ करके अन्य सूबत जुटा रही है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.