ऋषिकेश : उत्तराखंड के स्थित आईडीपीएल भूमि पर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है . करीब 400 से 500 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. आईडीपीएल की लीज खत्म होने के साथ ही शासन कन्वेंशन सेंटर बनाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा .
बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने देश में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को लेकर आकलन कराया था, ताकि यह पता चल सके कि भारत में बड़ी-बड़ी मीटिंग के लिए कितना बड़ा कन्वेंशन सेंटर होना चाहिए. लिहाजा भारत सरकार द्वारा नीड एसेसमेंट कराए जाने के बाद पता चला कि देश में कन्वेंशन सेंटर की अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की जरूरत है, लिहाजा इस संबंध में नीति आयोग ने उत्तराखंड सरकार से प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने को लेकर चर्चा की था, जिस पर उत्तराखंड सरकार ने अपनी सहमति दी है.
सूचना सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के लिए ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल की भूमि को चिन्हित किया गया है, क्योंकि आईडीपीएल में कई सालों से कार्य नहीं चल रहा है. ऐसे में उस जमीन को वापस लेकर वहां अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और इसकी लागत करीब 400- 500 करोड़ रुपये आएगी. जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यही नहीं इस संबंध में कंसल्टेंट की नियुक्ति भी की गई है .
यह भी पढ़ें-अलविदा 2019: उत्तराखंड के इन सपूतों ने दी शहादत, पहाड़ों में आज भी गूंज रहे वीरता के किस्से
आईडीपीएल की भूमि के संबंध में भारत सरकार से अनुरोध किया गया है ताकि लीज खत्म होने के बाद उस भूमि को राज्य सरकार को स्थानान्तरण कर दिया जाए, ताकि तत्काल टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा सके. साथ ही बताया कि ऋषिकेश एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है और वहां अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के साथ ही तमाम अन्य चीजें देखने के लिए है. लिहाजा, राज्य सरकार भी अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के लिए प्रयासरत है .