देहरादून: पिछले एक महीने से पार्टी की किरकिरी करवाने वाले बीजेपी विधायक चैंपियन और कर्णवाल को लेकर जांच समिति ने आज पहली बैठक बुलाई है. जांच समिति के अध्यक्ष खजानदास ने दोनों विधायकों के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को भी प्रदेश मुख्यालय बुलाया है.
पढ़ें- त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू, 12 जुलाई को जारी होगी पहली वोटर लिस्ट
पार्टी की फजीहत करवाने वाले बीजेपी के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पर अब जल्द ही गाज गिरने के आसार बन रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक खजानदास की अध्यक्षता में दोनों विधायकों के बीच हुए विवाद को लेकर जांच कमेटी का गठन किया गया था और पार्टी की साख मिट्टी में मिला रहे दोनों विधायकों पर स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए गए थे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा गठित 3 सदस्यीय जांच कमेटी में मौजूद विधायक खजानदास, विश्वास डाबर और कुलदीप कुमार ने प्रारम्भिक तौर पर तमाम दस्तावेज देख लिए हैं. साथ ही जांच कार्यों की वीडियोग्राफी भी की गई है और अब कमेठी के संयोजक खजानदास ने बुधवार को दोनों विधायकों को प्रदेश कार्यालय में पेश होने और अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
इतना ही नहीं दोनों विवादित विधायकों के अलावा हरिद्वार जिले के मंडल अध्यक्षों सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से जांच समिति के सामने हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन ने चुनाव प्रचार में दूसरे राज्य में होने का हवाला देते हुए इस आदेश से किनारा कर लिया है. ऐसे में विवाद को सबसे ज्यादा हवा देने वाले विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन के खिलाफ पार्टी कड़ा फैसला ले सकती है.