देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इनमें मुख्य रूप से प्रदेश के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण पर कैबिनेट मुहर लगाएगी. कैबिनेट में निजी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट के मामले में बनी कैबिनेट उपसमिति आज रिपोर्ट भी सौंपेगी.
इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में युवा पेशेवर नीति जिसमें तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं के न्यूनतम मानदेय को बढ़ाने जाने के प्रस्ताव के साथ ही कृषि विभाग, शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन और राजस्व से संबंधित मसलों पर भी चर्चा हो सकती है. तमाम प्रस्तावों में मुख्य रूप से ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का मसला है, क्योंकि हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव और उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने प्रस्तावित एयरपोर्ट की जगह का मुआयना भी किया था.
पढ़ें- आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
बता दें, पंतनगर एयरपोर्ट को ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रूप में विस्तार दिया जाना प्रस्तावित था, लेकिन चिन्हित की गयी भूमि और मौजूदा एयरपोर्ट के बीच भारी आबादी है. ऐसे में पंतनगर के मौजूदा एयरपोर्ट से अलग तकरीबन 1,100 एकड़ क्षेत्र में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना प्रस्तावित है.