देहरादून: कहने को तो उत्तराखंड में इस समय खनन पर प्रतिबंध है, लेकिन ये आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित है, क्योंकि राजधानी देहरादून के कई इलाकों में पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है.
इसी का नतीजा है कि रोज पछवादून इलाके के परवल गांव से लेकर विकासनगर तक टोंस और यमुना नदी में माफिया बड़ी मात्रा में अवैध खनन कर सरकार को चूना लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस इन पर कार्रवाई की बात तो करती है, लेकिन खनन माफिया की ऊंची पहुंच और विभागीय सांठगांठ के चलते नियम कानून बौने हो जाते हैं.
पढ़ें- उत्तराखंडः मौसम का हाल, आज छाए रहेंगे आंशिक रूप से बादल
खनन माफिया में पुलिस और प्रशासन का कितना खौफ है इसका एक उदाहरण दो दिन पहले विकासनगर इलाके में देखने को मिला था. जहां अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए एक सिपाही पर माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. सिपाही का इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- ट्रांसफार्मर का जंपर जोड़ रहा था लाइनमैन, अचानक हुआ बड़ा हादसा
देहरादून में चल रहे अवैध खनन को लेकर जब देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी से बात की गई तो उन्होंने लगातार शराब और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई का दावा किया. इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि अगर कहीं पर अवैध खनन की जानकारी मिलती है तो लोग 112 नबंर पर कंट्रोल रूम में और उन्हें सीधे फोन करके भी सूचना दे सकते हैं.