ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को 'अपने' ही भूले, भड़के IG - कोरोना न्यूज

गढ़वाल रेंज में आने वाले सात जिलों में अभी तक 1,612 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, इनमें से 79 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इनमें से 15 पुलिसकर्मी ठीक होकर ड्यूटी भी ज्वॉइन कर चुके हैं. जबकि 64 पुलिसकर्मियों का इलाज अलग-अलग जिलों के कोविड केयर सेंटर किया जा रहा है.

dehradun
लापरवाही पर आईजी नाराज.
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 6:47 PM IST

देहरादून: गढ़वाल रेंज के अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के कुशलक्षेम पूछने में लापरवाही बरते जाने पर आईजी गढ़वाल ने सख्त नाराजगी जताई है. आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे राजपत्रित अधिकारी और पुलिस लाइन आरआई की जिम्मेदारी तय कर कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की प्रतिदिन हाल-चाल पूछने और उनकी देख-रेख के कड़े निर्देश दिए हैं.

इतना ही नहीं संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से कोरोना से ग्रसित पुलिसकर्मियों के परिवार को होने वाली समस्याओं का निस्तारण कर हर संभव मदद को भी कहा है. सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से कुछ कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की शिकायत थी कि उपचार के दौरान उनके विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई खोज-खबर तक नहीं ली गई, जिसकी वजह से आईजी गढ़वाल भड़क गए.

लापरवाही पर आईजी नाराज.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, यहां मिलेगी आपको

कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की हर संभव मदद के लिए एक बार फिर कड़े निर्देश दिए गए हैं. गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार का कहना है कि उनकी तरफ से लगातार संबंधित जिलों को अधिकारियों को कोरोना संक्रमित जवानों के उपचार और हालचाल पूछने के साथ ही परिवार वालों से नियमित संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि जब कभी उन्हें मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल ही हर संभव मदद पहुंचायी जा सके.

देहरादून: गढ़वाल रेंज के अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के कुशलक्षेम पूछने में लापरवाही बरते जाने पर आईजी गढ़वाल ने सख्त नाराजगी जताई है. आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे राजपत्रित अधिकारी और पुलिस लाइन आरआई की जिम्मेदारी तय कर कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की प्रतिदिन हाल-चाल पूछने और उनकी देख-रेख के कड़े निर्देश दिए हैं.

इतना ही नहीं संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से कोरोना से ग्रसित पुलिसकर्मियों के परिवार को होने वाली समस्याओं का निस्तारण कर हर संभव मदद को भी कहा है. सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से कुछ कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की शिकायत थी कि उपचार के दौरान उनके विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई खोज-खबर तक नहीं ली गई, जिसकी वजह से आईजी गढ़वाल भड़क गए.

लापरवाही पर आईजी नाराज.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, यहां मिलेगी आपको

कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की हर संभव मदद के लिए एक बार फिर कड़े निर्देश दिए गए हैं. गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार का कहना है कि उनकी तरफ से लगातार संबंधित जिलों को अधिकारियों को कोरोना संक्रमित जवानों के उपचार और हालचाल पूछने के साथ ही परिवार वालों से नियमित संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि जब कभी उन्हें मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल ही हर संभव मदद पहुंचायी जा सके.

Last Updated : Aug 17, 2020, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.