देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज में कार नहीं मिलने पर शौहर ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चंदर रोड निवासी सोफिया ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 2018 में सुहेल खान निवासी मोथरोवाला के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के दौरान सुहैल सऊदी अरब में नौकरी करता था, लेकिन साल 2019 में वह देहरादून वापस आ गया. कुछ दिन बाद सुहैल ने सोफिया को कहा कि उसे गाड़ी लेनी है, इसके लिए वह मायके से 10 लाख रुपए लाकर उसे दे, लेकिन जब सोफिया ने मना किया तो सुहैल ने उसके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें: जसपुर में बढ़ रहे गुमशुदगी के मामले, पुलिस तलाश में जुटी
सुहैल की प्रातड़ना से परेशान होकर सोफिया ने कुछ दिन बाद अपने मायके से पांच लाख रुपए लाकर उसे दे दिए, लेकिन सुहैल इन रुपयों से खुश नहीं हुआ. जिस कारण सोफिया ने एक बार फिर अपने पिता से 80 हजार रुपए लाकर सुहैल को दिए, लेकिन सुहैल इसके बाद भी दबाव बनाता रहा और मारपीट करता रहा.
सुहैल ने सोफिया को दो लाख रुपए और लाने को कहा, लेकिन सोफिया ने मना कर दिया. सुहैल ने गुस्से में आकर मई 2022 में उसे तीन तलाक बोल कर सोफिया को उसके मायके छोड़ आया. मामले में थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुहैल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की रही है.