ETV Bharat / state

VIDEO: खौफनाक नाले में पानी का बहाव देख थम गई लोगों की सांसें - उत्तराखंड में बारिश

चमोली जिले के गैरसैंण के खंसर इलाके से डरावनी तस्वीर सामने आई है. यहां पर एक बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिसे देख ग्रामीणों की सांसें थम गईं. इतना ही नहीं नाले के तेज बहाव और मटमैला पानी से आसपास मौजूद लोगों में ज्यादा डर पैदा हो गया. हालांकि, अभी तक इस नाले से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीणों की नीदें उड़ी हुई हैं.

heavy rainfall in chamoli
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:35 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनूसन चरम पर है. ऐसे में प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही ये बारिश आफत बनकर बरस रही है. इसी कड़ी में गैरसैंण के खंसर इलाके में एक स्कूल और गांव के बीच बरसाती नाला उफान पर आ गया. गनीमत ये रही कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, इस उफनते नाले को देखकर गांव में खौफ का माहौल है.

गैससैंण के खंसर इलाके में उफान पर बरसाती नाला.

बता दें कि इस बार मॉनूसन में सबसे ज्यादा जन हानि चमोली जिले में हुई है. गैरसैंण इलाके में दो बार बादल फटने जैसी घटना हो चुकी है. इसी क्रम में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चमोली जिले के गैरसैंण के खंसर इलाके से डरावनी तस्वीर सामने आई है. यहां पर एक बरसाती नाला उफान पर आ गया.

ये भी पढे़ंः टिहरी हादसा: PM मोदी ने पीड़ित परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का किया एलान

जिसे देख ग्रामीणों की सांसें थम गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले एकदम से काफी उफान आ गया. ऐसे में लग रहा था कि स्कूल बह जाएगा. इतना ही नहीं नाले के तेज बहाव और मटमैला पानी से आसपास मौजूद लोगों में ज्यादा डर पैदा हो गया. हालांकि, अभी तक इस नाले से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीण की नीदें उड़ गई है. उन्हें आपदा जैसी किसी स्थिति का डर सताने लगा है.

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनूसन चरम पर है. ऐसे में प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही ये बारिश आफत बनकर बरस रही है. इसी कड़ी में गैरसैंण के खंसर इलाके में एक स्कूल और गांव के बीच बरसाती नाला उफान पर आ गया. गनीमत ये रही कि मौके पर कोई मौजूद नहीं था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, इस उफनते नाले को देखकर गांव में खौफ का माहौल है.

गैससैंण के खंसर इलाके में उफान पर बरसाती नाला.

बता दें कि इस बार मॉनूसन में सबसे ज्यादा जन हानि चमोली जिले में हुई है. गैरसैंण इलाके में दो बार बादल फटने जैसी घटना हो चुकी है. इसी क्रम में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चमोली जिले के गैरसैंण के खंसर इलाके से डरावनी तस्वीर सामने आई है. यहां पर एक बरसाती नाला उफान पर आ गया.

ये भी पढे़ंः टिहरी हादसा: PM मोदी ने पीड़ित परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का किया एलान

जिसे देख ग्रामीणों की सांसें थम गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले एकदम से काफी उफान आ गया. ऐसे में लग रहा था कि स्कूल बह जाएगा. इतना ही नहीं नाले के तेज बहाव और मटमैला पानी से आसपास मौजूद लोगों में ज्यादा डर पैदा हो गया. हालांकि, अभी तक इस नाले से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ग्रामीण की नीदें उड़ गई है. उन्हें आपदा जैसी किसी स्थिति का डर सताने लगा है.

Intro:उत्तराखंड से आयी कुदरत की डरावनी तश्वीरें

feed on wtsp



उत्तराखंड में लगातार बारिश से आफत की तश्वीरे जगह जगह समने आ रही है जिन इलाको में बारिश से संचार सेवा ठप हो गयी थी अब वहा की भयानक तश्वरे लोगो को डरा रही है ताज़ा तश्वीर चमोली के ही गैरसैण के खंसर इलाके की है जहा शोमवार सुबह एक विद्यालय और गाँव के बीच रास्ते मे बरसाती नाला इस कदर उफान पर आ गया और इस उफनते नाले को देख कर हर को डर से सहम गया Body:
उत्तराखंड में बारिश से गढ़वाल से लेकर कुमाऊ तक में अपना रूद्र रूप दिखा रखा है चमोली में जिस जगह की ये घटना है वहा के स्थानीय लोगो का कहना है की कुछ घंटों में ही ऐसा लगने लगा कि अब स्कूल का बचना मुश्किल है ! पानी का बहाव इतना तेज़ और पानी का रंग इतना ज्यादा काला था कि हर कोई डर जाए जिस वक्त ये पानी का सैलाब आया उस वक्त स्कुल के आसपास फसे लोगो के मन में ये सवाल आने लगे थे की क्या वो इस सैलाब से बच पाएंगे या नहीं क्यूंकि पानी ने ना केवल स्कुल बल्कि रास्तो को भी अपनी अघोष में ले लिया था Conclusion:
उत्तराखड में सबसे जयदा जन हानि इस बार मॉनूसन चमोली में ही कर रहा है गैरसैण इलाके में ही इस बार दो बार बादल फटने जैसी घटना हो गयी है वही बारिश के बाद यहां ऐसी स्थिति होने से लोगों में भय का माहौल एक बार फिर बनता दिखाई दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.