देहरादूनः सूबे में मॉनसून अपने चरम पर है. शुक्रवार को भी विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. जिसके देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. वहीं, बारिश के मद्देनजर लोगों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. विशेषकर पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून जिले में बारिश हो सकती है. ऐसे में इन सभी जिलों के लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः टिहरी के गांव में गिरी आकाशीय बिजली, एक व्यक्ति की मौत
बता दें कि प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. जिससे नदी नाले उफान पर हैं. जबकि, कई जगहों पर भूस्खलन भी देखने को मिला है. पिथौरागढ़ में तो बारिश जमकर कहर बरपा चुका है. जहां कई लोग काल के गाल में समा गए तो कई लोग बेघर हो गए. वहीं, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में बारिश ने तबाही मचाई है.