देहरादून: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है. ऐसे में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने खतरे को देखते हुए विदेश से लौटे 200 से अधिक लोगों की ट्रेसिंग में जुटा है. साथ ही इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बकायदा पुलिस से भी सहयोग मांगा है.
दरअसल, देहरादून में बीते 40 दिन में विदेश से लौटे 200 से अधिक लोग ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है. वहीं, इन लोगों से स्वास्थ विभाग का कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. विदेश से लौटे कई लोगों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं या फिर नंबर गलत बताया जा रहा है.
ऐसे में अब स्वास्थ्य महकमे ने ट्रेस नहीं हो पा रहे ऐसे लोगों की सूची पुलिस को सौंपी है. जिसके अब स्वास्थ्य विभाग स्थानीय अभिसूचना इकाई और पुलिस के सहयोग से इन लोगों को ट्रेस करेगा.
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती का कहना है कि विदेश से आए कई लोग फोन नहीं उठा रहे हैं या फिर उन्होंने अपने फोन नंबर गलत दिए हैं. जिनकी संख्या 200 के करीब है. ऐसे में अब इस संबंध में विभाग की ओर से पुलिस से मदद मांगी गई है.
पढ़ें- CM धामी के PRO के वायरल पत्र को लेकर बवाल, AAP ने सरकार को बताया खनन प्रेमी
उन्होंने बताया कि उपलब्ध फोन नंबर पर विभाग की ओर से भी मैसेज किए जा रहे हैं, जिनमें से कई मैसेज अभी तक डिलीवर्ड नहीं हो रहे हैं. डॉ. मनीष उप्रेती ने बताया कि इसका एक ही मकसद है कि विभाग की ओर से उनकी जांच की जाए कि कहीं वह ओमिक्रॉन लेकर तो नहीं आए.
दरअसल, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देहरादून में विदेश से लौटे करीब 200 लोग स्वास्थ विभाग ट्रेस नहीं कर पा रहा है. जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने पुलिस विभाग से ऐसे लोगों को ट्रेस करने के लिए सहयोग मांगा है.