देहरादून: वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने एक बार फिर सोशल मीडिया में अपने मन के उद्गार व्यक्त किये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में लिखी एक पोस्ट में खुद को 'गन्ना मैन' बताया है.
हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि,
शायद आपको मेरा नाम पसंद नहीं आया. उनको भी नहीं आया था जिनके लिए मैं गन्ना मैन बना. संयोग था सन 2009, मैं हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव जीता. दोस्तों ने मुझे निपटाने के लिए हरिद्वार भेजा था मगर हरिद्वार ने सांसद बना दिया. जीत के बाद सोचता था ऐसा क्या करूं जिससे मैं हरिद्वार का दिल जीत लूं.
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" "> एक दिन यकायक अनुभूति हुई कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की मृत्यु के बाद "गन्ना पुरुष " का पद खाली है. मैंने सोच विचार कर "गन्ना मैन " बनने का निश्चय कर डाला हरिद्वार आते-आते खूब गौर से में गन्ने के खेतों में करना ढोने वाली ट्राली, पिराई करने वाली चरखी, गुड़ की ढेरों, चीनी मिलों को देखने लगा. अपने आप को गन्ना मैन के रूप में तैयार करने लगा.
हिंदू और मुसलमान, दलित, स्वर्ण सबका प्यारा गन्ना. सबका दोस्त गन्ना. धर्मनिरपेक्ष जाति निरपेक्ष गन्ना. मैं जितना सोचता मन वाह वाह करता. मुझे खुशी है गन्ना मैन बनने की चाह में मैंने गन्ना किसानों के लिए बहुत कुछ सार्थक कर पाने मैंने सफलता पाई. जय जवान, जय किसान.