ETV Bharat / state

कांग्रेस के कार्यक्रम में हुआ हंगामा, PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर हरीश बोले- उन्हें थैंक्यू कहूंगा - कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी

शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत मसूरी में कांग्रेस के दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंनें पीएम के केदारनाथ दौरे को लेकर निशान साधा. वहीं कांग्रेस के दीपावली मिलन समारोह में हंगामा भी हो गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शांत कराया.

musss
मसूरी
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:47 PM IST

मसूरीः पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी के 5 नवंबर के दौरे पर बयान दिया है. हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहे हैं, अच्छी बात है. उनके द्वारा बनाई गई गुफा में पिछली बार पीएम मोदी ने ध्यान लगाया था. इस बार शंकराचार्य जी की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे, जिसका शिलान्यास उनके द्वारा किया गया था. उन्होंने कहा कि केदारनाथ में जारी प्रोजेक्ट सब उनके द्वारा चलाए गए थे.

इस दौरान हरीश रावत ने ये भी कहा कि कई काम ऐसे हैं, जो उनके द्वारा नहीं किए जा सके. जैसे बाड़ी क्षेत्र के अंदर ब्लॉक बनाने का काम, गौरीकुंड को पुराने स्वरूप में लाने का काम, चौमासी से पैदल मार्ग को लाइट व्हीकल रोड के रूप में विकसित किए जाने का काम आदि. हरीश रावत ने कहा कि अगर पीएम मोदी इन सभी कार्यों को करने की घोषणा कर देंगे तो वह पहले व्यक्ति होंगे जो थैंक्यू मोदी जी कहेंगे. हरीश रावत ने कहा कि मोदी जी घोषणा ही कर दें, क्योंकि घोषणाओं को पूरा तो कांग्रेस की सरकार को ही करना पड़ेगा.

PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर हरीश बोले- उन्हें थैंक्यू कहूंगा

ये भी पढ़ेंः गुर्जरों के सहारे चैंपियन ने मांगा मंत्रीपद, संगठन की चेतावनी- नहीं मिला तो नतीजे भुगतेगी बीजेपी

भाजपा सरकार ने मसूरी के विकास को रोकाः मसूरी पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी पेट्रोल पंप पर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर हरीश रावत द्वारा मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बन रही मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया गया. बता दें कि हरीश रावत के कार्यकाल के दौरान पार्किंग का शिलान्यास किया गया था. पार्किंग के निरीक्षण के दौरान हरीश रावत ने पार्किंग के निर्माण में धीमी गति चलने पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 2018 में पार्किंग को तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण पार्किंग तैयार नहीं हो पाई.

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मसूरी के विकास कार्यों को लेकर किए गए शिलान्यास के काम को रोक दिया है. ऐसे में साफ है कि भाजपा सरकार द्वारा मसूरी का विकास नहीं किया गया. हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के सैन्य बहादुर मंत्री के शब्दों में मसूरी का विकास उलझ कर रह गया है. उन्होंने कहा कि कई प्रस्ताव उनके द्वारा पास किए गए थे. सभी प्रस्ताव गायब हैं. ऐसे में मंत्री जी की टोपी के बाड़े में प्रस्तावों को खोजना पड़ेगा. भाजपा सरकार का विकास से कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 'वोकल फॉर लोकल' कारीगरी का दून में लगा मेला, देशभर के 500 हुनरमंदों का दिखेगा हुनर

कांग्रेस के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में हंगामाः मसूरी में कांग्रेस द्वारा 'दीपावली स्नेह मिलन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन कार्यक्रम के मंच पर कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी को जगह नहीं दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया. मंच का संचालन पूर्व मसूरी पालिकाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल कर रहे थे.

मसूरी में कांग्रेस के 'दीपावली स्नेह मिलन' कार्यक्रम के तहत काफी हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी को मंच पर जगह नहीं दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और जमकर नारेबारी करने लगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मसूरी शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल पर गुजबाजी का आरोप लगाया. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं को अपशब्द भी कहे.

इस दौरान मंच पर मौजूद पूर्व सीएम हरीश रावत को हस्तक्षेप करना पड़ा और सभी को शांत रहने की नसीहत दी. इसके बाद कार्यक्रम को फिर से सुचारू किया गया.

मसूरीः पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी के 5 नवंबर के दौरे पर बयान दिया है. हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहे हैं, अच्छी बात है. उनके द्वारा बनाई गई गुफा में पिछली बार पीएम मोदी ने ध्यान लगाया था. इस बार शंकराचार्य जी की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे, जिसका शिलान्यास उनके द्वारा किया गया था. उन्होंने कहा कि केदारनाथ में जारी प्रोजेक्ट सब उनके द्वारा चलाए गए थे.

इस दौरान हरीश रावत ने ये भी कहा कि कई काम ऐसे हैं, जो उनके द्वारा नहीं किए जा सके. जैसे बाड़ी क्षेत्र के अंदर ब्लॉक बनाने का काम, गौरीकुंड को पुराने स्वरूप में लाने का काम, चौमासी से पैदल मार्ग को लाइट व्हीकल रोड के रूप में विकसित किए जाने का काम आदि. हरीश रावत ने कहा कि अगर पीएम मोदी इन सभी कार्यों को करने की घोषणा कर देंगे तो वह पहले व्यक्ति होंगे जो थैंक्यू मोदी जी कहेंगे. हरीश रावत ने कहा कि मोदी जी घोषणा ही कर दें, क्योंकि घोषणाओं को पूरा तो कांग्रेस की सरकार को ही करना पड़ेगा.

PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर हरीश बोले- उन्हें थैंक्यू कहूंगा

ये भी पढ़ेंः गुर्जरों के सहारे चैंपियन ने मांगा मंत्रीपद, संगठन की चेतावनी- नहीं मिला तो नतीजे भुगतेगी बीजेपी

भाजपा सरकार ने मसूरी के विकास को रोकाः मसूरी पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी पेट्रोल पंप पर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर हरीश रावत द्वारा मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बन रही मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया गया. बता दें कि हरीश रावत के कार्यकाल के दौरान पार्किंग का शिलान्यास किया गया था. पार्किंग के निरीक्षण के दौरान हरीश रावत ने पार्किंग के निर्माण में धीमी गति चलने पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 2018 में पार्किंग को तैयार हो जाना चाहिए था लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण पार्किंग तैयार नहीं हो पाई.

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मसूरी के विकास कार्यों को लेकर किए गए शिलान्यास के काम को रोक दिया है. ऐसे में साफ है कि भाजपा सरकार द्वारा मसूरी का विकास नहीं किया गया. हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश के सैन्य बहादुर मंत्री के शब्दों में मसूरी का विकास उलझ कर रह गया है. उन्होंने कहा कि कई प्रस्ताव उनके द्वारा पास किए गए थे. सभी प्रस्ताव गायब हैं. ऐसे में मंत्री जी की टोपी के बाड़े में प्रस्तावों को खोजना पड़ेगा. भाजपा सरकार का विकास से कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 'वोकल फॉर लोकल' कारीगरी का दून में लगा मेला, देशभर के 500 हुनरमंदों का दिखेगा हुनर

कांग्रेस के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में हंगामाः मसूरी में कांग्रेस द्वारा 'दीपावली स्नेह मिलन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन कार्यक्रम के मंच पर कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी को जगह नहीं दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया. मंच का संचालन पूर्व मसूरी पालिकाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल कर रहे थे.

मसूरी में कांग्रेस के 'दीपावली स्नेह मिलन' कार्यक्रम के तहत काफी हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी को मंच पर जगह नहीं दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और जमकर नारेबारी करने लगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मसूरी शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल पर गुजबाजी का आरोप लगाया. कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं को अपशब्द भी कहे.

इस दौरान मंच पर मौजूद पूर्व सीएम हरीश रावत को हस्तक्षेप करना पड़ा और सभी को शांत रहने की नसीहत दी. इसके बाद कार्यक्रम को फिर से सुचारू किया गया.

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.