देहरादून: पंजाब में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर प्रदेश भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत पर निशाना साधा है. भाजपा ने ट्वीट में लिखा है कि पंजाब से उजाड़ खाकर वापस आए 'उज्याड़ बल्द' को उत्तराखंड की जनता भी 'अंधेरी' दे देगी! जिसके बाद हरीश रावत ने भी भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में पता लग जाएगा.
जिसके बाद हरीश रावत ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के दोस्तों तुम्हें चुनाव में मालूम पड़ जाएगा कि तुम पंजाब में किस कोठरी में जाने वाले हो, क्योंकि जो दूसरों के लिए अंधेरा खोजता है नियति उसके साथ भी अंधेरे का इंतजाम करती है. समय के कालचक्र ने पंजाब और उत्तराखंड में भाजपा के लिए अंधेरे का इंतजाम कर लिया है.
उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं के बहाने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने 'उज्याड़ू बल्दों' (उत्पात मचाने वाले बैल) का अस्तित्व स्वीकार किया. अब देखना यह है कि भाजपा अपने इन 'उज्याड़ू बल्दों' के साथ क्या सलूक करती है? जिन्होंने उत्तराखंड का ही 'उज्याड़ू' अभी भी जमकर के खाया है. रहा सवाल पंजाब से लौटे कथित 'उज्याड़ू बल्द' का तो इसका तुम्हें चुनाव में मालूम पड़ जाएगा.
पढ़ें-कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर सियासत तेज, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि पंजाब के सियासी घटनाक्रम के बाद जहां भाजपा ने पंजाब के प्रभारी हरीश रावत पर निशाना साधा है तो वहीं हरीश रावत ने भी अपने अंदाज में सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में पता लग जाएगा.