देहरादून: तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की बागडोर सौंपी गई है. ऐसे में प्रदेशवासियों को युवा सीएम से कई उम्मीदें हैं. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर सीएम धामी से कुछ ऐसी ही उम्मीद जताई है.
हरीश रावत ने कहा है कि "उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री को फोन पर शुभकामना देने का अवसर मिला. मैंने उनसे कहा कि आपको सही उम्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हम राजनैतिक विरोधी हैं, मगर इसके बावजूद यह चाहते हैं कि उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कुछ विशेष करके दिखाए, ताकि कांग्रेस के लिए भी लक्ष्य ऊंचा हो सके.''
पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट में साफ झलक रहा है कि उन्होंने सीएम धामी को बधाई देने के साथ-साथ एक चुनौती भी दी है कि वो कुछ ऐसा करें, जिससे विपक्षी पार्टी के लिए भी एक मिसाल हो. गौर हो कि आंदोलनकारियों ने जिस मकसद को लेकर राज्य का निर्माण किया उनका सपना आज भी अधूरा है.
पढ़ें- Exclusive: केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट से खास बातचीत, जानें क्या कहा
राज्य गठन को 20 साल हो चुके हैं, इन वर्षों में प्रदेश को 11 सीएम मिले, लेकिन आज भी पहाड़ के कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कहीं सड़क नहीं है तो कहीं अपनों से बात करने के लिए लोगों को कई किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है. वहां के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से कोसों दूर हैं. ऐसे में राज्य को नए युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी से कई उम्मीदें हैं.