देहरादून: प्रदेश में अब लॉकडाउन के बीच अब उन लोगों को चिन्हित करने की तैयारी की जा रही है जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने सभी तैयारी शुरू कर दी हैं. सभी अधिकारियों वायरस संक्रमित लोगों को चिन्हित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करवाने में जुट गए हैं.
पढ़ें: सब्जी और किराना स्टोर में लगी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंस को लेकर दिखी लापरवाही
कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए राज्य में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. जिनको तमाम जरूरी सुविधाओं को जुटाने, संदिग्ध मरीजों को लेकर व्यवस्थाएं करने समेत आम लोगों की परेशानियों को दूर करने का काम सौंपा गया है. वहीं, इस दौरान आम लोगों की तमाम परेशानियों को दूर करने और कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम शिकायतों और जरूरतों को लेकर आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
इस दौरान संक्रमित मरीजों को आम लोगों से अलग करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में लोगों को सोशल डिस्टेंस को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं, वायरस से जुड़े लक्षण होने पर 104 और अन्य दूसरे दिए गए नंबरों पर सूचित करने के लिए भी कहा जा रहा है.
राज्य नोडल अधिकारी चंद्रेश यादव ने बताया कि कोरोना से संबंधित मामलों को लेकर सभी जनपदों में तैनात अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे समय रहते वायरस संक्रमित लोगों की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि राज्य में 104 टोल फ्री नंबर के माध्यम से लोग कोविड-19 संबंधित मामलों की जानकारी, सुझाव और गाइडलाइन जान सकते हैं.