देहरादून: राजभवन में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की. इस पीआरएसआई के पदाधिकारियों की ओर से नई शिक्षा नीति पर आधारित पुस्तक 'नवयुग का अभिनंदन' भी राज्यपाल को भेंट की गई. इस पुस्तक में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा लिखा गया एक लेख भी प्रकाशित किया गया है.
इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नई शिक्षा नीति की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास करना है. यही कारण है कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए अब तक वह खुद कई बैठकें कर चुकी हैं. बैठकों में उन्होंने प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी, देखें- ऐसे तैयार हो रहा हरिद्वार
'नवयुग का अभिनंदन' में नई शिक्षा नीति पर देशभर के विद्धानों एवं शिक्षाविदों के विचार और प्रतिक्रियाएं प्रकाशित की गईं हैं. वहीं, कुछ दिन पूर्व ही केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी इस पुस्तक का वर्चुअल विमोचन कर चुके हैं.