ETV Bharat / state

राज्यपाल और सीएम तीरथ ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की दी शुभकामनाएं - राज्यपाल बेबी रानी मौर्य विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम तीरथ सिंह रावत ने समस्त प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी.

विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
ज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:16 AM IST

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम तीरथ सिंह रावत ने समस्त प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने संदेश में युवाओं के साथ ही समस्त प्रदेशवासियों से यह आग्रह किया है कि सभी लोग पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दें. विशेषकर युवाओं को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी और पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की भी सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में प्लास्टिक निस्तारण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ऐसा करने से ही हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रख सकते हैं.

cm-tirath
मुख्यमंत्री ने जामुन का पेड़ लगाया.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने जीएमएस रोड स्थित भागीरथीपुरम आवास पर वृक्षारोपण किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जामुन का पेड़ लगाया.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है. पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज अपने आवास में वृक्षारोपण किया और प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है और इसका संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। #WorldEnvironmentDay2021 pic.twitter.com/eQwxIRKnP0

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: नियुक्ति और प्रमोशन को लेकर चर्चाओं में रेशम विभाग का ये अधिकारी, 10 साल में ही पा गया 5 प्रमोशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है. इकोसिस्टम रेस्टोरेशन के तहत पेड़ लगाकर एवं पर्यावरण की रक्षा कर हमें प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा.

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम तीरथ सिंह रावत ने समस्त प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने संदेश में युवाओं के साथ ही समस्त प्रदेशवासियों से यह आग्रह किया है कि सभी लोग पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दें. विशेषकर युवाओं को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी और पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की भी सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में प्लास्टिक निस्तारण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ऐसा करने से ही हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रख सकते हैं.

cm-tirath
मुख्यमंत्री ने जामुन का पेड़ लगाया.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने जीएमएस रोड स्थित भागीरथीपुरम आवास पर वृक्षारोपण किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जामुन का पेड़ लगाया.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है. पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज अपने आवास में वृक्षारोपण किया और प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है और इसका संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। #WorldEnvironmentDay2021 pic.twitter.com/eQwxIRKnP0

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: नियुक्ति और प्रमोशन को लेकर चर्चाओं में रेशम विभाग का ये अधिकारी, 10 साल में ही पा गया 5 प्रमोशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है. इकोसिस्टम रेस्टोरेशन के तहत पेड़ लगाकर एवं पर्यावरण की रक्षा कर हमें प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.