देहरादून: त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की, जिसमें सभी आलाधिकारियों ने शिरकत की. यह बैठक राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित हुई थी. इस बैठक में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी वार्ता की गई.
राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मुख्य सचिव, उच्चाधिकारी, गढ़वाल एवं कुंमाऊ के आयुक्त और सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों से सम्बंधित मंत्रियों और विधायकों से विचार-विमर्श कर इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाएं और इसमें सुदूरवर्ती ग्रामवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: गन्ना किसानों पर चौतरफा मार, एक तरफ मौसम की मार तो दूसरी तरफ शुगर मिल की मनमानी
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास की दिशा में विधानसभावार किए गए कार्यो, संचालित योजनाओं और सभी कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक सुलभता से पहुंचे, इसके लिए भी कार्ययोजना बनाई जाए. इसके लिए एक निर्धारित गाइड लाइन शीघ्र जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी. सीएम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य जनहित में लिए गए फैसलों और किए गए कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचानी है. साथ ही आगामी वर्षों की जन अपेक्षाओं के अनुरूप और क्या बेहतर किया जा सकता है. इससे भी लोगों को रूबरू कराना है.
ये भी पढ़ें: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेज, करोड़ों रुपये के सात प्रस्तावों को मिली मंजूरी
इस अवसर पर अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि सरकार के तीन साल पूरा होने पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को पहुंचाया जाएगा. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आगामी 18 मार्च को एक दिवसीय कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ये कार्यक्रम राज्य की समस्त 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही समय पर आयोजित होंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका कैलेंडर व सूचना निदर्शिनी और विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित सभी मुख्य योजनाओं की सूची का वितरण भी किया जाएगा.