देहरादून: उत्तराखंड में सरकार द्वारा डिग्री कॉलेज में जैमर लगाए जाने की खबर को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उच्च शिक्षा धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा है. हरीश रावत ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है कि, 'मेरे छोटे भाई धन सिंह रावत बहुत पराक्रमी हैं. ये हमारे कॉलेजों में बच्चों को पढ़ने के लिये पुस्तक तो दे नहीं रहे हैं, कहीं-कहीं शिक्षक भी नहीं दे पा रहे हैं, मगर जैमर जरूर लगा दे रहे हैं.'
हरीश रावत तंज कसते हुये कहते हैं कि 'मोदी जी ई-लर्निंग पर जोर दे रहे हैं और धन सिंह जी धन्य हैं आप जैमर लर्निंग पर जोर दे रहे हैं. यदि ये नौजवान लाठी-डंडे से चुप न हो, तो फिर जैमर से चुप करवायी जानी चाहिये. अच्छा फार्मूला है.'
-
आप जैमर लर्निंग पर जोर दे रहे हैं। यदि ये नौजवान लाठी-डंडे से चुप न हो, तो फिर जैमर से चुप करवायी जानी चाहिये, अच्छा फार्मूला है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आप जैमर लर्निंग पर जोर दे रहे हैं। यदि ये नौजवान लाठी-डंडे से चुप न हो, तो फिर जैमर से चुप करवायी जानी चाहिये, अच्छा फार्मूला है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 13, 2020आप जैमर लर्निंग पर जोर दे रहे हैं। यदि ये नौजवान लाठी-डंडे से चुप न हो, तो फिर जैमर से चुप करवायी जानी चाहिये, अच्छा फार्मूला है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 13, 2020
ये भी पढ़े: उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में मोबाइल इस्तेमाल पर लगेगी रोक, जानिए क्यों
खबर है कि सरकार प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज में मोबाइल पर बैन लगाने जा रही है. इसके लिए कॉलेजों में जैमर लगाया जाएगा. दरअसल, सरकार का पक्ष है कि कॉलेज में छात्र-छात्रा मोबाइल का इस्तेमाल धड़ल्ले से करते हैं. क्लास के दौरान भी छात्र मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे पढ़ाई बाधित होती है.
बता दें कि उत्तराखंड शासन की ओर से इस तरह का कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन इसकी कवायद तेज हो गई है. ऐसे में प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में जैमर लगाकर मोबाइल का इस्तमाल क्लास रूम में प्रतिबंधित किया जाएगा.