देहरादून: देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल विकास खंड कार्यालय के नए भवन के निर्माण को लेकर लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने निर्माण कार्य के लिए बजट की पहली किश्त जारी कर दी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवप्रयाग ब्लॉक के अंतर्गत हिंडोलाखाल विकास खंड कार्यालय के नए भवन के निर्माण को लेकर शासन से बजट की पहली किश्त जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ने हिंडोला खाल ब्लॉक मुख्यालय के नए भवन के निर्माण की घोषणा की गई थी, जो अब धरातल पर उतरती हुई नजर आ रही है.
पढ़ें- VPDO भर्ती घोटाला: STF को मिली चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति, ये तीन बड़े अधिकारी नपेंगे!
नए भवन के निर्माण को लेकर एक करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है, नए भवन के निर्माण तय समय सीमा पर हो इसको लेकर मॉनिटरिंग भी की जाएगी, जिलाधिकारी प्रत्येक 3 माह में प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री घोषणा कार्यालय अनुभाग को भेजेंगे.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ने हिंडोला खाल ब्लॉक मुख्यालय के नए भवन बनाने की घोषणा की थी. इससे पहले देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कीर्ति नगर ब्लॉक के नए भवन का निर्माण भी करा चुके हैं. विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जो घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी, वह धरातल पर उतरने जा रही है.