देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सोमवार से अपने छह दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर रहेंगे. इस दौरान गणेश गोदियाल जगह-जगह जाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर उनका जोश बढ़ायेंगे.
27 तारीख को गणेश गोदियाल हेलीकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंचेंगे. वहां वे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रवीण सिंह काशी से मुलाकात करेंगे. गोपेश्वर में पत्रकार वार्ता करने के साथ ही नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर, रुद्रप्रयाग में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए श्रीनगर पहुंचेंगे.
पढ़ें- कांग्रेस का दलित वोटरों को साधना इतना आसान नहीं, जानिए वजह
28 तारीख को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीनगर में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लेंगे. 29 तारीख को श्रीनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी. 30 तारीख को गणेश गोदियाल थलीसैंण में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही देवराड़ीखाल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव पर हरीश रावत की नजर, पंजाब में गुटबाजी रोकने में हुए फेल
1 अक्टूबर को भैरोंखाल से मजरा महादेव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेकर गणेश गोदियाल पैठाणी से होते हुए ग्राम बुरांसी पहुंचेंगे. जहां वे शहीद मनजीत सिंह नेगी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसी दिन गणेश गोदियाल न्याय पंचायत सैंजी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती की पूर्व संध्या पर महिला मंगल दल द्वारा आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.
पढ़ें- 'हारा हुआ योद्धा' जिताएगा 2022 का रण !, दांव पर है हरीश रावत की 'साख'
2 अक्टूबर को गणेश गोदियाल पाबौ में प्रभात फेरी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित ध्वजारोहण और विचार गोष्ठी में भाग लेंगे. इसके बाद खिर्सू में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके न्याय पंचायत घमराडा के ग्राम कठुली में महिला मंगल दल द्वारा आयोजित महिला संगीत कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, 3 तारीख को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर में राठ जैव उत्पादित आलू के वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसके बाद वे इसी दिन देहरादून पहुंचेंगे.