विकासनगर: चकराता कालसी मोटर मार्ग पर साहिया के समीप सेब से लदा पिकअप वाहन सड़क से नीचे खेत में जा गिरा. बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोग घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल के छाजपुर से एक पिकअप वाहन सेब लेकर विकासनगर देहरादून की ओर जा रहा था. तभी चकराता कालसी मोटर मार्ग पर सहिया के समीप सुबह करीब 7 बजे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेतों में गिर गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
पढ़ें-टिहरी झील में समाई कार, तीन लोग लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
जहां डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया के प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि सहिया के नजदीक एक वाहन सड़क के नीचे जा गिरा. जिसमें 4 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद सभी लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.