देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव से पहले राजनीतिक गहमागहमी जारी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत के बीच मुलाकात हुई, जिसके राजनीतिक रूप से कई मायने निकाले जा रहे हैं.
देहरादून में त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत के बीच मुलाकात ने एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति को गर्म कर दिया है. आपको बता दें कि रविवार को इन दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई, जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
-
लंबे अंतराल के बाद आदरणीय @harishrawatcmuk जी से चलते-चलते भेंट हुई। कोरोना के पश्चात उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा। स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा "मैं स्वस्थ हूँ" pic.twitter.com/ERuRFTqZ8f
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लंबे अंतराल के बाद आदरणीय @harishrawatcmuk जी से चलते-चलते भेंट हुई। कोरोना के पश्चात उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा। स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा "मैं स्वस्थ हूँ" pic.twitter.com/ERuRFTqZ8f
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 21, 2021लंबे अंतराल के बाद आदरणीय @harishrawatcmuk जी से चलते-चलते भेंट हुई। कोरोना के पश्चात उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा। स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा "मैं स्वस्थ हूँ" pic.twitter.com/ERuRFTqZ8f
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 21, 2021
ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोलीं अरविंद केजरीवाल की बहन, 'श्रवण बन भाई करना चाहते हैं उत्तराखंड की सेवा'
खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किसी कार्य से डिफेंस कॉलोनी पहुंचे थे, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनसे शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान त्रिवेंद्र ने हरदा का स्वास्थ्य का हाल-चाल भी जाना. खास बात यह है कि खुद त्रिवेंद्र ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. चुनाव से पहले इन दोनों नेताओं की मुलाकात को राजनीतिक रूप से कई दृष्टिकोण से देखा जा रहा है.