ETV Bharat / state

CM धामी के रोजगार वाले बयान पर हरदा का तंज, बोले- कहां दे रहे हैं नौकरियां, बता भी दें

पूर्व सीएम हरीश रावत ने नौकरियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधा है. उन्होंने नौकरियों को राजनीतिक के चश्मे से देखा है.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:11 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में बढ़ा कदम उठाया है. जल्द सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी. लेकिन इसी के इतर पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है और बीजेपी पर रोजगार को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 2200 पदों पर नौकरियां कहां-कहां, किस विभाग में दे रहे हैं और उसकी सूची जरा प्रकाशित कर दें.

रोजगार पर सियासत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में करीब 22 हजार पदों पर भर्ती करने का प्लान तैयार किया गया है. सीएम ने बीते दिन कहा कि जो प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा हैं. उन्हें रोजगार देने के लिए प्रयास किया जाएगा. क्योंकि, पहले भी जब वह युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे तो उस दौरान भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए पहल करते रहे हैं. जिस पर हरदा ने अपने राजनीति अनुभव से हमला बोला है.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट.

हरदा ने साधा निशाना

पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की चला चली की बेला अर्थात सरकार का आखरी वर्ष शुरू हुआ है. पहले मुख्यमंत्री ने (7,50,000) साढ़े सात लाख नौकरियां दे दी हैं, इसकी घोषणा की और भाजपा के दोस्तों ने बड़ा शोर मचाया. दूसरे मुख्यमंत्री को लगा कि यह आंकड़े कुछ ज्यादा हो गये हैं तो उन्होंने संशोधित करके इस आंकड़े को 24 हजार नौकरियों तक लेकर के आये. उन्होंने कहा हम 24000 पदों पर अभी भर्तियां कर रहे हैं या कर चुके हैं.

पढ़ें-विभागों का बंटवारा: CM ने अपने पास रखे 15 विभाग, धन सिंह को स्वास्थ्य, हरक को ऊर्जा

किन-किन विभागों में दे रहे नौकरियां

बेरोजगार नौजवान चिल्लाए कि वो भर्तियां हुई कहां हैं? आपने तो जिन पदों में भर्तियां हुई थी उनमें भी रोक लगा दी है, तो तीसरे मुख्यमंत्री जी ने भी फिर से आंकड़ा संशोधित करके अब 22000 नौकरियां देने का संकल्प पारित किया है और यह दर्शाने की कोशिश की है, जैसे ये अब कानूनी अधि कार बन गया हो, संकल्प पारित और मैं बहुत विनम्रता से भाजपा को सलाह देना चाहता हूं कि वो कुछ नहीं, वो केवल 2200 पदों पर नौकरियां कहां-कहां, किस विभाग में दे रहे हैं और उसकी सूची जरा प्रकाशित कर दें, तो लोग जरा देख तो सकें कि यदि पूरी फिल्म नहीं है नौकरियों की तो, एक झलक तो दिखा दें.

नए सीए नौजवानों से संवाद कर पूछें

नए मुख्यमंत्री जी नौजवान हैं, उन्हें नौजवानों से संवाद कर यह पूछना चाहिए कि कहां-कहां उनके सामने दिक्कतें हैं और जिन नौकरियों को हम कह रहे हैं कि उनको मिल गई हैं, यदि उनको नहीं मिली है तो बताएं, वो वास्तविक स्थिति आईना बता देंगे मुख्यमंत्री जी को, तो ये प्रचार तंत्र से चुनाव जीते जा सकते हैं, लोगों को नौकरियां नहीं दी जा सकती हैं, इसे समझना होगा.

पढ़ें-चारधाम यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची धामी सरकार, दायर की विशेष अनुमति याचिका

कैबिनेट बैठक पर मुहर

बता दें कि शपथ लेते ही धामी ने कैबिनेट की पहली बैठक में युवाओं और बेरोजगारों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. विभिन्न विभागों में 22 हजार से अधिक पदों पर नौकरी देने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है. इसके अलावा राज्य के हित व विकास को लेकर छह संकल्प प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में बढ़ा कदम उठाया है. जल्द सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी. लेकिन इसी के इतर पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है और बीजेपी पर रोजगार को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 2200 पदों पर नौकरियां कहां-कहां, किस विभाग में दे रहे हैं और उसकी सूची जरा प्रकाशित कर दें.

रोजगार पर सियासत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में करीब 22 हजार पदों पर भर्ती करने का प्लान तैयार किया गया है. सीएम ने बीते दिन कहा कि जो प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा हैं. उन्हें रोजगार देने के लिए प्रयास किया जाएगा. क्योंकि, पहले भी जब वह युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे तो उस दौरान भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए पहल करते रहे हैं. जिस पर हरदा ने अपने राजनीति अनुभव से हमला बोला है.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट.

हरदा ने साधा निशाना

पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की चला चली की बेला अर्थात सरकार का आखरी वर्ष शुरू हुआ है. पहले मुख्यमंत्री ने (7,50,000) साढ़े सात लाख नौकरियां दे दी हैं, इसकी घोषणा की और भाजपा के दोस्तों ने बड़ा शोर मचाया. दूसरे मुख्यमंत्री को लगा कि यह आंकड़े कुछ ज्यादा हो गये हैं तो उन्होंने संशोधित करके इस आंकड़े को 24 हजार नौकरियों तक लेकर के आये. उन्होंने कहा हम 24000 पदों पर अभी भर्तियां कर रहे हैं या कर चुके हैं.

पढ़ें-विभागों का बंटवारा: CM ने अपने पास रखे 15 विभाग, धन सिंह को स्वास्थ्य, हरक को ऊर्जा

किन-किन विभागों में दे रहे नौकरियां

बेरोजगार नौजवान चिल्लाए कि वो भर्तियां हुई कहां हैं? आपने तो जिन पदों में भर्तियां हुई थी उनमें भी रोक लगा दी है, तो तीसरे मुख्यमंत्री जी ने भी फिर से आंकड़ा संशोधित करके अब 22000 नौकरियां देने का संकल्प पारित किया है और यह दर्शाने की कोशिश की है, जैसे ये अब कानूनी अधि कार बन गया हो, संकल्प पारित और मैं बहुत विनम्रता से भाजपा को सलाह देना चाहता हूं कि वो कुछ नहीं, वो केवल 2200 पदों पर नौकरियां कहां-कहां, किस विभाग में दे रहे हैं और उसकी सूची जरा प्रकाशित कर दें, तो लोग जरा देख तो सकें कि यदि पूरी फिल्म नहीं है नौकरियों की तो, एक झलक तो दिखा दें.

नए सीए नौजवानों से संवाद कर पूछें

नए मुख्यमंत्री जी नौजवान हैं, उन्हें नौजवानों से संवाद कर यह पूछना चाहिए कि कहां-कहां उनके सामने दिक्कतें हैं और जिन नौकरियों को हम कह रहे हैं कि उनको मिल गई हैं, यदि उनको नहीं मिली है तो बताएं, वो वास्तविक स्थिति आईना बता देंगे मुख्यमंत्री जी को, तो ये प्रचार तंत्र से चुनाव जीते जा सकते हैं, लोगों को नौकरियां नहीं दी जा सकती हैं, इसे समझना होगा.

पढ़ें-चारधाम यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची धामी सरकार, दायर की विशेष अनुमति याचिका

कैबिनेट बैठक पर मुहर

बता दें कि शपथ लेते ही धामी ने कैबिनेट की पहली बैठक में युवाओं और बेरोजगारों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. विभिन्न विभागों में 22 हजार से अधिक पदों पर नौकरी देने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है. इसके अलावा राज्य के हित व विकास को लेकर छह संकल्प प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.