देहरादूनः उत्तराखंड की पहली गढ़वाली यू-ट्यूब वेब सीरीज मनसा का विमोचन हो गया है. इसका विमोचन प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने किया. इस बेब सीरीज के जरिए उत्तराखंड की संस्कृति को विदेशों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. साथ ही पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बता दें कि, पहली गढ़वाली यू-ट्यूब वेब सीरीज मनसा 20 मिनट का एक धारावाहिक है. जो देवभूमि की संस्कृति को विदेशों तक पहुंचाने और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है. वेब सीरीज मनसा का शाब्दिक अर्थ मन की इच्छा से है. जिसकी कहानी मानव इच्छाओं पर केंद्रित है. जिसे मनुष्य की सोच और कल्पना के साकार होने पर केंद्रित करते हुए ये धारावाहिक बनाई गई है. इस धारावाहिक में 11 एपिसोड हैं.
ये भी पढ़ेंः विश्व हृदय दिवसः उत्तराखंड में युवाओं का कमजोर हो रहा दिल, धूम्रपान बना मुख्य कारण
प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि उत्तराखंड की संस्कृति को विदेशों तक पहचान दिलाने के लिए वेब सीरीज की शुरुआत की गई है. सीरीज के तहत संस्कृति के साथ-साथ पर्यटक स्थलों को भी दर्शाया गया है. साथ ही कहा कि वेब सीरीज में उत्तराखंड की बोली भाषा के साथ यहां के नैसर्गिक सौंदर्य और गढ़वाल के इतिहास के भी कुछ पहलुओं की जानकारी दी गई है. जो युवा पीढ़ी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.
वहीं, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने वेब सीरीज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें उत्तराखंड में खाली होते गांव और पलायन का दंश झेल रही बुजुर्ग पीढ़ी की सुरक्षा को दिखाया गया है. साथ ही पलायन रोकने के उपायों को भी प्रमुखता से पेश की गई है. वेब सीरीज पर स्थानीय कलाकारों ने भी बखूबी अपनी भूमिकाओं को निभाया है.
ये भी पढ़ेंः कभी रिटायर न होने वाले राइफलमैन जसवंत सिंह की शौर्यगाथा
इस गढ़वाली यू-ट्यूब वेब सीरीज की निर्माता सरिता बिष्ट हैं और प्रोडक्शन भरत सिंह रावत ने किया है. सहायक निर्देशक के तौर पर अशोक रावत, जबकि गायक में नरेंद्र सिंह नेगी, अनिल बिष्ट, कनिष्का लिंगवाल और कविता ने अपने सुरों से सजाया है. यूट्यूब वेब सीरीज का फिल्मांकन पौड़ी, खिर्सू, दिल्ली, देहरादून, कोटद्वार, श्रीनगर आदि जगहों पर किया गया है.