देहरादून: दीपावली त्योहार के मद्देनजर देहरादून पुलिस अलर्ट दिखाई दे रही है. तो वहीं, दीपावली की रात पटाखे फोड़ने और पटाखों की दुकानों के लिए अग्निशमन विभाग ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. दीपावली की रात दमकल की 5 गाड़ियां बाजार में लगाई जाएंगी. इसके अलावा एक अतिरिक्त गाड़ी की व्यवस्था की गई है, किसी भी जगह से अग्नि की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई हो सके. उसके लिए अग्निशमन की सभी यूनिटें काम करेगी.
अग्निशमन विभाग के नगर अधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि दीपावली की रात उनकी सभी यूनिटें काम करेंगी, जो भी फायर स्टेशन पर गाड़ियां लगी हुई हैं, वह स्टैंडबाई में रहेंगी. साथ ही कहा कि प्रशासन की ओर से कुछ क्षेत्र प्रतिबंधित किये गए हैं. इसलिए प्रतिबंधित क्षेत्रों के लिए हमारे यहां से लाइसेंस की अनुमति नहीं दी गई है.
पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस पर फसाड लाइटों से जगमगाया डोबरा चांठी पुल, पर्यटकों का लगा जमावड़ा
गौर हो, दीपावली की रात शहरभर में लोग रात को पटाखे फोड़ते हैं. साथ ही उससे 5 दिन पहले शहर भर में जगह-जगह लाइसेंस प्राप्त दुकानदार पटाखों की दुकान लगाते है. कोई कहीं अनहोनी न हो जाए, उसके लिए अग्निशमन विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. अग्निशमन विभाग द्वारा सहरानपुर चौक, प्रेमनगर, पटेलनगर, घण्टाघर और धर्मपुर चौक पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां तैनात रहेंगी.