देहरादून : डोईवाला नगर पालिका के जौलीग्रांट में नलकूप विभाग द्वारा सिंचाई के लिए नई पहल की जा रही है. इसमें अब पुरानी कच्ची गूलों को खत्म करके प्लास्टिक की पाइप बिछाई जा रही है. प्लास्टिक की पाइप लाइन के बिछने से किसानों की कई समस्याओं का समाधान हो सकेगा. वहीं, इस पहल से किसान के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
इस नई पहल से किसान हुए खुश
क्षेत्रिय किसानों का कहना है कि पुरानी कच्ची गूलों से पानी की अधिक बर्बादी होती थी. नहरों के टूटने की वजह से पूरा पानी फसलों तक नहीं पहुंच पाता था. किसानों ने बताया कि अब प्लास्टिक की सिंचाई की लाइन बिछने से किसानों को इसका फायदा मिलेगा. साथ ही बिजली चले जाने पर लंबी दूरी तक पानी पहुंचाने के लिए कम समय लगेगा.
ये भी पढ़ें: सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारा क्षेत्र को विकसित करने की उठाई मांग
सिंचाई के लिए भरपूर मात्रा में पानी
इस पहल को लेकर किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है. किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने किसानों की समस्याओं को समझते हुए जौलीग्रांट क्षेत्र में सिंचाई के लिए प्लास्टिक की लाइन बिछाने के लिए नलकूप विभाग को बजट की स्वीकृति प्रदान की. अब जोलीग्रांट क्षेत्र में प्लास्टिक की लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. किसानों ने कहा कि अब फसलों के लिए सिंचाई का पानी भरपूर मात्रा में मिल पाएगा.